टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) में रविवार को मात्र एक ही मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में एसेक्स ने ग्लेमोर्गन को 69 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाए। जवाब में ग्लेमोर्गन की टीम सैम नॉर्थईस्ट के नाबाद 97 रनों की पारी के बावजूद 185 रन तक ही पहुंच पाई।
ग्लेमोर्गन के कप्तान सैम नॉर्थईस्ट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल गलत साबित हुआ। एसेक्स के बल्लेबाजों ने शुरूआत से ही धुआंधार बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। एडम रॉसिंग्टन ने 23 गेंद पर 45 रनों की धुआंधार पारी खेली। इसके बावजूद 89 रन तक 3 विकेट गिर गए थे।
हालांकि इसके बाद डेन लॉरेंस और पॉल वाल्टर ने चौथे विकेट के लिए 101 रनों की शानदार साझेदारी की। डेन लॉरेंस ने सिर्फ 37 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 71 रन बनाए और पॉल वाल्टर ने 23 गेंद पर 58 रनों की धुआंधार पारी खेली। निचले क्रम में डेनियल सैम्स ने भी 10 गेंद पर 21 रन बनाए और टीम को 254 के स्कोर तक पहुंचा दिया। ग्लेमोर्गन के डेनियल डाउथवेट ने 4 ओवरों में 66 रन दे दिए और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला।
सैम नॉर्थईस्ट की 97 रनों की पारी गई बेकार
टार्गेट का पीछा करने उतरी ग्लेमोर्गन की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई और सिर्फ 9 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। मिडिल ऑर्डर के सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे और 55 रनों तक आधी टीम पवेलियन में थी। केवल कप्तान सैम नॉर्थईस्ट ही एक छोर पर टिके रहे। निचले क्रम में उन्हें डेनियल डाउथवेट और एंड्रू साल्टर का थोड़ा साथ मिला। डेनियल ने 17 गेंद पर 34 रन और साल्टर ने 13 गेंद पर 24 रन बनाए। सैम नॉर्थईस्ट 56 गेंद पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। एसेक्स के लिए डेनियल सैम्स ने 3 विकेट चटकाए।