मुंबई इंडियंस के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने जड़ा शतक, जिमी नीशम ने भी खेली धुआंधार पारी

Steelbacks v Leicestershire Foxes - Vitality T20 Blast
Steelbacks v Leicestershire Foxes - Vitality T20 Blast

टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) में बुधवार को कुल मिलाकर पांच मुकाबले खेले गए। इस दौरान लंकाशायर, ग्लूस्टरशायर, डरहम, नॉर्थैम्प्टनशायर और ससेक्स की टीमों ने जीत हासिल की। इनमें से कई मुकाबले काफी हाई स्कोरिंग रहे।

Ad

पहले मुकाबले में लंकाशायर ने डर्बीशायर को 17 रनों से हराया। लंकाशायर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर बनाया। लियाम लिविंगस्टोन ने 40 गेंद पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली। जवाब में लुईस रीस के 55 और लुईस डी प्लूय के नाबाद 59 रनों के बावजूद डर्बीशायर 202 रन ही बना सकी।

दूसरे मुकाबले में ग्लूस्टरशायर ने केंट को 6 विकेटों से मात दी। केंट की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 114 रन पर ही सिमट गई। डेविड पेन ने ग्लूस्टरशायर की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। वहीं जैक चैपल ने भी 3 विकेट लिए। जवाब में ग्लूस्टरशायर ने इस टार्गेट को 15वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ग्लेन फिलिप्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे।

तीसरे मुकाबले में डरहम ने वूरस्टरशायर को 48 रनों से हराया। पहले खेलते हुए डरहम ने 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। माइकल जोन्स ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली। जवाब में वूरस्टरशायर की टीम 9 विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। एंड्रयू टाई और बेन रेन ने 3-3 विकेट लिए।

क्रिस लिन और जिमी नीशम की धुआंधार पारी

चौथे मुकाबले में नॉर्थैम्प्टनशायर ने लीस्टरशायर को 42 रनों से हराया। नॉर्थैम्प्टनशायर ने पहले खेलते हुए सिर्फ एक ही विकेट पर 227 रन बना दिए। क्रिस लिन 66 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे और जिमी नीशम ने भी 30 गेंद पर 75 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में लीस्टरशायर की टीम 185 रन ही बना सकी।

पांचवें मैच में ससेक्स ने समरसेट को 47 रनों से हराया। पहले खेलते हुए ससेक्स ने 7 विकेट पर 216 रन बनाए। जोश फिलिप ने 70 और रवि बोपारा ने 48 रन बनाए। जवाब में समरसेट रिली रोसो के ताबड़तोड़ 74 रनों की पारी के बावजूद 169 रन ही बना सकी। ससेक्स के लिए ओबेड मैकॉय ने 5 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications