टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) 2022 में गुरुवार को कुल छह मुकाबले खेले गए, जिसमें पांच मुकाबलों का नतीजा निकला और एक मुकाबला बारिश की वजह बिना नतीजे के समाप्त हुआ। जीतने वाली टीमों में यॉर्कशायर, एसेक्स, नॉटिंघमशायर, ससेक्स और हैम्पशायर शामिल हैं।
पहले मुकाबले में यॉर्कशायर ने वोरस्टरशायर के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वोरस्टरशायर ने काशिफ अली की नाबाद 46 रनों की बदौलत 150/5 का स्कोर बनाया। जवाब में यॉर्कशायर ने टॉम कोहलर-कैडमोर के नाबाद 46 रनों की मदद से 15वें ओवर में ही 151/5 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।
दूसरा मुकाबला लंकाशायर बनाम डरहम के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशायर का स्कोर 17.4 ओवर में 6 विकेट पर 133 था। तभी बारिश आ गई और फिर मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। इस तरह यह मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ।
तीसरे मैच में एसेक्स ने मिडिलसेक्स को 21 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स ने 6 विकेट पर 161 रन बनाये। जवाब में मिडिलसेक्स की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 8 विकेट पर 140 रन ही बना पाई।
चौथे मुकाबले में नॉटिंघमशायर ने डर्बीशायर के खिलाफ 94 रनों की एक एक बड़ी जीत हासिल की। नॉटिंघमशायर ने अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में 247/6 का स्कोर बनाया। एलेक्स हेल्स ने 55 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए डर्बीशायर की टीम 9 विकेट पर 153 रन ही बना पाई।
पांचवें मैच में ससेक्स ने सरे को 17 रनों से मात दी। ससेक्स ने मोहम्मद रिज़वान के 48 रनों की मदद से पूरे ओवर खेलते हुए 172/5 का स्कोर बनाया। जवाब में सरे की टीम 18.2 ओवर में 155 रन बनाकर आउट हो गई। सरे के लिए सुनील नारेन ने गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं लिया और बल्लेबाजी में 6 रन बनाये।
छठवें मुकाबले में समरसेट को हैम्पशायर के खिलाफ 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैमशायर ने जेम्स विंस की 62 गेंदों में नाबाद 129 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 208/5 का स्कोर बनाया। जवाब में समरसेट की टीम 9 विकेट पर 194 रन ही बना पाई।