टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) में शुक्रवार को कुल मिलाकर 8 मुकाबले खेले गए। इस दौरान हैम्पशायर, वारविकशायर, नॉटिंघमशायर, समरसेट, यॉर्कशायर, केंट, डर्बीशायर और एसेक्स ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।
पहले मैच की अगर बात करें तो हैम्पशायर ने ग्लूस्टरशायर को 9 रनों से हराया। पहले खेलते हुए हैम्पशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। बेन मैक्डरमोट ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। जवाब में ग्लूस्टरशायर की टीम 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी।
दूसरे मैच में वारविकशायर ने वूरस्टरशायर को 144 रनों से बुरी तरह एकतरफा मुकाबले में हराया। पहले खेलते हुए वारविकशायर ने 8 विकेट के नुकसान पर 228 रनों का विशाल स्कोर बनाया। एडम होस ने 110 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में वूरस्टरशायर की टीम 15.3 ओवर में सिर्फ 84 रन पर सिमट गई। डैनी ब्रिग्स ने सिर्फ 25 रन देकर 4 विकेट लिए।
तीसरे मुकाबले की अगर बात करें तो नॉटिंघमशायर ने डरहम को रोमांचक मुकाबले में दो रनों से हराया। बारिश की वजह से मैच 11-11 ओवरों का हुआ। पहले खेलते हुए नॉटिंघमशायर ने 9 विकेट पर 98 रन बनाए। जवाब में डरहम की टीम 5 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी।
चौथे मैच में समरसेट ने ग्लेमोर्गन को 16 रनों से मात दी। बारिश की वजह से ये मुकाबला सिर्फ 7-7 ओवरों का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए समरसेट ने 6 विकेट खोकर 75 रन बनाए। जवाब में ग्लेमोर्गन 5 विकेट पर 59 रन ही बना सकी।
शादाब खान की शानदार गेंदबाजी
पांचवें मुकाबले में यॉर्कशायर ने नॉर्थैम्पटनशायर को 62 रनों से शिकस्त दी। पहले बैटिंग करते हुए यॉर्कशायर की टीम ने 7 विकेट पर 190 रन बनाए। जवाब में नॉर्थैम्पटनशायर की टीम 128 रन बनाकर सिमट गई। शादाब खान ने यॉर्कशायर के लिए 2 विकेट चटकाए।
छठे मुकाबले में केंट ने ससेक्स को 6 विकेटों से मात दी। पहले खेलते हुए ससेक्स ने 8 विकेट पर 158 रन बनाए। केंट ने इस टार्गेट को 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सातवें मुकाबले में डर्बीशायर ने लंकाशायर के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए डर्बीशायर ने 8 विकेट पर 188 रन बनाये। जवाब में लंकाशायर की टीम 5 विकेट पर 183 रन ही बना सकी।
आठवें मुकाबले में सरे को एसेक्स के खिलाफ 43 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स ने 7 विकेट पर 198 रन बनाये। जवाब में सरे की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी।