टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) में रविवार को कुल मिलाकर 8 मुकाबले खेले गए। इस दौरान लीसेस्टरशायर, डर्बीशायर, नॉटिंघमशायर, ग्लूस्टरशायर, लंकाशायर, हैंपशायर, ग्लेमोर्गन और समरसेट की टीमों ने जीत हासिल की।
पहले मुकाबले में लीसेस्टरशायर ने यॉर्कशायर को 60 रनों से बुरी तरह हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लीसेस्टरशायर ने 7 विकेट पर 211 रन बनाए। जवाब में यॉर्कशायर की टीम 9 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी।
दूसरे मैच में डर्बीशायर ने डरहम को 5 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए डरहम ने 5 विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में डर्बीशायर की टीम ने 19.1 ओवर में टार्गेट को हासिल कर लिया। वेन मैडसेन ने 47 गेंद पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली।
तीसरे मुकाबले में नॉटिंघमशायर ने वूरस्टरशायर को 5 विकेटों से मात दी। वूरस्टरशायर ने 8 विकेट पर 159 रन बनाए। जेक बॉल ने 4 विकेट लिए। जवाब में नॉटिंघमशायर ने टार्गेट को 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। बेन डकेत ने नाबाद 62 रन बनाए।
चौथे मैच में ग्लूस्टरशायर ने मिडिलसेक्स को 5 विकेटों से शिकस्त दी। पहले खेलते हुए मिडिलसेक्स ने 163/4 का स्कोर बनाया। ग्लूस्टरशायर ने टार्गेट को 19.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
पांचवे मुकाबले में लंकाशायर ने वारविकशायर को 2 विकेटों से हराया। वारविकशायर ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 168 रन बनाए। लंकाशायर ने टार्गेट को 19.3 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओली स्टोन ने 4 विकेट लिए।
छठे मुकाबले में हैम्पशायर ने ससेक्स को 5 विकेटों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने 8 विकेट पर 180 रन बनाए। राशिद खान ने 12 गेंद पर 25 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में हैम्पशायर ने टार्गेट को 19.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। कप्तान जेम्स विंस ने 42 गेंद पर 65 रन बनाए।
सातवें मैच में ग्लेमोर्गन ने केंट को 35 रनों से मात दी। पहले खेलते हुए ग्लेमोर्गन ने 190 रन बनाए। जवाब में केंट की टीम 155 रन पर ही सिमट गई।
क्रिस जॉर्डन के 73 रनों की पारी गई बेकार
आठवें मुकाबले में समरसेट ने 47 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए समरसेट ने 8 विकेट पर 218 रन बनाए। जवाब में सरे 171 रन पर ही सिमट गई। क्रिस जॉर्डन ने 35 गेंद पर 73 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। क्रेग ओवर्टन ने 4 विकेट लिए।