टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) में रविवार को कुल मिलाकर छह मुकाबले खेले गए। इस दौरान ससेक्स, मिडिलसेक्स, लंकाशायर, वारविकशायर, लीस्टरशायर और समरसेट ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
पहले मैच में ससेक्स ने केंट को 4 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 171 रन बनाए, जवाब में सैम बिलिंग्स, जॉर्ज लिंडे और जो डेनली की बेहतरीन पारियों के बावजूद केंट की टीम 7 विकेट पर 167 रन ही बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
दूसरे मुकाबले में मिडिलसेक्स ने ग्लोमोर्गन को 4 विकेटों से हराया। ग्लेमोर्गन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 168 रन बनाए। मार्नस लैबुशेन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। जवाब में मिडिलसेक्स ने इस टार्गेट को 19 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टिम डेविड ने 25 गेंद पर 60 रनों की पारी खेली
तीसरे मैच में लंकाशायर ने वूरस्टरशायर के खिलाफ 12 रनों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए लंकाशायर ने 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए। टिम डेविड ने सिर्फ 25 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने 26 रन बनाए। जवाब में वूरस्टरशायर की टीम 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए।
चौथे मैच में वारविकशायर ने डरहम को 5 विकेट से हराया। डरहम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में क्रिस बेंजामिन की 68 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत वारविकशायर ने ये मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।
पांचवें मुकाबले में लीस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 188 रन बनाए। कॉलिन एकरमैन ने 56 और ऋषि पटेल ने 57 रनों की पारी खेली। जवाब में यॉर्कशायर की टीम 157 रन ही बना सकी। डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए।
छठे मैच में समरसेट ने डकवर्थ ल्युइस मेथड से एसेक्स को 6 विकेटों से हराया। पहले खेलते हुए एसेक्स ने 18 ओवरों में 139 रन बनाए। जवाब में समरसेट ने इस टार्गेट को 15वें ओवर में ही हासिल कर लिया। रिली रोसो ने 29 गेंद पर 67 रनों की धुआंधार पारी खेली।