टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) में बुधवार को कुल मिलाकर 3 मुकाबले खेले गए। इस दौरान लंकाशायर, सरे और वारविकशायर की टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की। लंकाशायर की टीम ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।
पहले मुकाबले में लंकाशायर ने यॉर्कशायर को रोमांचक तरीके से 4 रनों से हराया। पहले खेलते हुए लंकाशायर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। कीटन जेनिंग्स ने 28 गेंद पर 42 रन बनाए। स्टीवन क्राफ्ट ने भी 24 गेंद पर 41 रन बनाए। इसके अलावा टिम डेविड ने एक और धुआंधार पारी खेली और सिर्फ 32 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली। डेन विलास ने 20 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाए।
जवाब में यॉर्कशायर ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। एडम लिथ ने 19 गेंद पर 38 रन बनाए। वहीं टॉम कोहलेर कैडमोर ने सिर्फ 43 गेंद पर 77 रन बनाए, जबकि कप्तान डेविड विले ने 28 गेंद पर 52 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम 209 रन ही बना पाई और सिर्फ 4 रनों से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
किरोन पोलार्ड ने 11 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाए
दूसरे मैच में सरे ने ससेक्स को 7 विकेटों से मात दी। पहले खेलते हुए ससेक्स ने 7 विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में जेसन रॉय और विल जैक्स के शानदार अर्धशतकों की बदौलत सरे ने इस टार्गेट को 16.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। किरोन पोलार्ड 11 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
तीसरे मुकाबले में वारविकशायर ने डरहम को 6 विकेटों से मात दी। पहले खेलते हुए डरहम ने 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए। क्रेग माइल्स ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में वारविकशायर ने टार्गेट को 18 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।