इंग्लैंड में टीम ने 191 रनों से जीता टी20 मुकाबला, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने की छक्कों की बारिश

Somerset v Derbyshire Falcons  - Vitality T20 Blast Quarter Final 4
Somerset v Derbyshire Falcons - Vitality T20 Blast Quarter Final 4

टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) का चौथा क्वार्टरफाइनल मुकाबला ऐतिहासिक साबित हुआ। इस मुकाबले में समरसेट ने डर्बीशायर को 191 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। ये टी20 क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है। पहले खेलते हुए समरसेट ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए, जवाब में डर्बीशायर की टीम 11.2 ओवर में सिर्फ 74 रन पर ही सिमट गई। रिली रोसो को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

डर्बीशायर के कप्तान हैरी केम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी समरसेट को विल स्मीड और टॉम बैंटन की सलामी जोड़ी ने 49 रनों की अच्छी शुरूआत दी। स्मीड 18 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए।

टॉम बैंटन और रिली रोसो की जबरदस्त बल्लेबाजी

इसके बाद टॉम बैंटन और रिली रोसो के बीच दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की शानदार साझेदारी हुई। बैंटन ने सिर्फ 41 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। वहीं रिली रोसो ने सिर्फ 36 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 93 रन बनाए। कप्तान टॉम अबेल 13 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे और टॉम लैमनबाय ने आखिर में आकर सिर्फ 9 गेंद पर 31 रन बना दिए और अपनी टीम को 265 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। डर्बीशायर के एक गेंदबाज ने 4 ओवरों में 82 रन दे दिए।

टार्गेट का पीछा करने उतरी डर्बीशायर की टीम शुरूआत से ही विकेट गंवाने लगी और कभी मुकाबले में नहीं दिखी। 54 रन तक 6 विकेट गंवाने के बाद 74 रनों पर पूरी टीम सिमट गई और एक शर्मनाक हार का सामना उन्हें करना पड़ा। समरसेट के लिए पीटर सिडल और बेन ग्रीन ने 3-3 विकेट लिए।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications