यॉर्कशायर की टीम टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। रोमांचक मुकाबले में यॉर्कशार ने सरे को सिर्फ 1 रन से हराया और अगले दौर में जगह बना ली। पहले खेलते हुए यॉर्कशायर ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए और जवाब में सरे की टीम 7 विकेट पर 159 रन ही बना पाई और उन्हें सिर्फ 1 रन से हार झेलनी पड़ी।
सरे के कप्तान विल जैक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी यॉर्कशायर की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 9 रन के स्कोर पर 2 अहम विकेट गंवा दिए। इसके बाद कोहलेर कैडमोर और कप्तान डेविड विली ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। कैडमोर ने सिर्फ 48 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए और डेविड विली ने 30 रनों की पारी खेली।
इसके बाद शादाब खान ने 12 गेंद पर 21 और विल फ्रेन ने 14 गेंद पर 32 रन बनाकर अपनी टीम को 160 के स्कोर तक पहुंचा दिया।
सरे की टीम महज 1 रन से चूकी
टार्गेट का पीछा करने उतरी सरे की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ही उन्हें कप्तान विल जैक्स के रूप में बड़ा झटका लग गया। इसके बाद रोरी बर्न्स ने 28 और टॉम करन ने 36 रनों की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की। हालांकि इसके बावजूद टीम 91 रनों तक 5 विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन आखिर में जेमी ओवर्टन ने 21 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। वहीं लौरी एवान्स 26 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए और सिर्फ 1 रन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यॉर्कशायर की तरफ से कप्तान डेविड विली और शादाब खान ने 2-2 विकेट लिए।