टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) के दूसरे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हैम्पशायर ने वारविकशायर को 104 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले खेलते हुए हैम्पशायर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। जवाब में वारविकशायर की टीम 13.3 ओवर में सिर्फ 82 रन पर ही सिमट गई। बेन मैक्डरमॉट को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही हैम्पशायर अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
हैम्पशायर के कप्तान जेम्स विंस ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। विंस और बेन मैक्डरमॉट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9.2 ओवरों में 93 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को जबरदस्त शुरूआत दी। जेम्स विंस 22 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके एक ही रन बाद मैक्डरमॉट भी आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 36 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रनों की शानदार पारी खेली।
मिडिल ऑर्डर में जो वेदरले और रॉस व्हाइटले ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। वेदरले ने 31 गेंद पर 47 रन बनाए और व्हाइटले ने 16 गेंद पर 24 रनों की पारी खेली और इसी वजह से टीम 186 रन बनाने में कामयाब रही। वारविकशायर की तरफ से कार्लोस ब्रैथवेट ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए।
हैम्पशायर ने जबरदस्त गेंदबाजी कर वारविकशायर को 82 रनों पर किया ढेर
टार्गेट का पीछा करने उतरी वारविकशायर की टीम शुरूआत से ही दबाव में आ गई और लगातार विकेट गंवाने लगी। 57 रन तक टीम ने 6 विकेट गंवा दिए और 82 रन तक पूरी टीम सिमट गई। एडम होस ने सबसे ज्यादा 16 रन बनाए। ओली स्टोन 10 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। कई बल्लेबाज ऐसे रहे जो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। हैम्पशायर की तरफ से जेम्स फुलर ने 4 और नाथन एलिस ने 3 विकेट चटकाए।