समरसेट ने 18 साल बाद जीता टी20 ब्लास्ट का खिताब...न्यूजीलैंड के दो दिग्गज गेंदबाजों ने फाइनल में दिलाई जीत

Essex Eagles v Somerset: Vitality Blast T20 Final
Essex Eagles v Somerset: Vitality Blast T20 Final

समरसेट ने टी20 ब्लास्ट 2023 (T20 Blast) का टाइटल अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में समरसेट ने एसेक्स को 14 रन से हराया। पहले बैटिंग करते हुए समरसेट ने निर्धारित 20 ओवरों में 145 रन बनाए। जवाब में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर एसेक्स को 18.3 ओवर में 131 रन पर ही समेट दिया। मैट हेनरी को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी (4/24) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। समरसेट ने 18 साल के बाद टी20 ब्लास्ट का टाइटल अपने नाम किया है। इससे पहले 2005 में उन्होंने इस खिताब को जीता था।

Ad

एसेक्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। समरसेट की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज विल स्मीड सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टॉम बैंटन और कोहलेर-कैडमोर ने पारी को आगे बढ़ाया। बैंटन ने 16 गेंद पर 20 और कैडमोर ने 19 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद टीम ने 68 रन तक 4 विकेट गंवा दिए।मिडिल ऑर्डर में सीन डिक्सन ने 35 गेंद पर 53 रनों की पारी खेलकर टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। एसेक्स की तरफ से शेन स्नैटर और पॉल वाल्टर ने 3-3 विकेट लिए।

मैट हेनरी और इश सोढ़ी की जबरदस्त गेंदबाजी

टार्गेट का पीछा करने उतरी एसेक्स की टीम ने भी 55 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। एडम रॉसिंग्टन ने 9 गेंद पर 19 और डेनियल लॉरेंस ने 8 गेंद पर 16 रन बनाए। पॉल वाल्टर ने 24 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली। 80 रनों तक छह विकेट गंवाने के बाद टीम पूरी तरह से मुकाबले से बाहर दिखाई दे रही थी लेकिन निचले क्रम में डेनियल सैम्स ने 26 गेंद पर 45 रन बनाकर उम्मीदों को जिंदा रखा। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और टीम को हार का सामना करना पड़ा। समरसेट की तरफ से मैट हेनरी ने 4 और इश सोढ़ी ने 3 विकेट लिए।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications