प्रमुख टीम ने टी20 में 253 रनों का टार्गेट चेज कर रचा इतिहास, सैम करन और सुनील नारेन जैसे गेंदबाजों की हुई जबरदस्त धुनाई

Surrey CCC v Middlesex - Vitality Blast T20
Surrey CCC v Middlesex - Vitality Blast T20

इंग्लैंड में इस वक्त टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस दौरान गुरुवार को खेले गए एक मुकाबले में ऐसा कुछ हुआ जो आमतौर पर टी20 क्रिकेट में काफी कम ही होता है। मिडिलसेक्स की टीम ने सरे के खिलाफ 253 रनों के टार्गेट को हासिल कर नया इतिहास रच दिया। टीम इससे पहले लगातार कई मुकाबले हार चुकी थी लेकिन इस मैच में उन्होंने 253 रनों के टार्गेट का पीछा कर सबको चौंका दिया।

सरे ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रनों का विशाल स्कोर बनाया। विल जैक्स ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 45 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 96 रन बनाए। इसके अलावा लौरी एवान्स ने सिर्फ 37 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 85 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

मिडिलसेक्स के खराब फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा था कि वो इस बड़े टार्गेट को हासिल कर पाएंगे। हालांकि उन्होंने सिर्फ 6.3 ओवर में ही 90 रन बनाकर अपने इरादे दर्शा दिए। कप्तान स्टीफन एस्किनाजी और जो क्रैकनेल ने टीम को तूफानी शुरूआत दी। स्टीफन एस्किनाजी ने सिर्फ 39 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जो क्रैकनेल ने भी 16 गेंद पर 36 रन बनाए।

टी20 ब्लास्ट में ये सबसे बड़ा रन चेज है

इसके बाद मिडिल ऑर्डर में मैक्स होल्डन ने 35 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 68 और रेयान हिगिंस ने 24 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली और टीम को 19.2 ओवर में जीत दिला दी। सैम करन और सुनील नारेन जैसे गेंदबाजों ने काफी रन दे दिए। टूर्नामेंट के इतिहास में ये सबसे बड़ा रन चेज है। इसके अलावा टी20 क्रिकेट इतिहास में ये दूसरा सबसे बड़ा रन चेज है। टीम की इस सीजन ये पहली जीत है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment