टी20 ब्लास्ट आईपीएल से बेहतर टूर्नामेंट है, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने बताया चौंकाने वाला कारण

Hampshire Hawks v Somerset: Semi Final - Vitality T20 Blast Finals Day
Hampshire Hawks v Somerset: Semi Final - Vitality T20 Blast Finals Day

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड (David Lloyd) ने टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) टूर्नामेंट को आईपीएल (IPL) से बेहतर टूर्नामेंट बताया है। पूरी दुनिया में कमेंट्री कर चुके डेविड लॉयड का मानना है कि टी20 ब्लास्ट आईपीएल से अच्छा टूर्नामेंट है। उन्होंने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है।

टी20 ब्लास्ट की शुरूआत 2003 में हुई थी, जबकि आईपीएल का आगाज 2008 में हुआ था। हालांकि अपने आगाज के बाद से ही आईपीएल की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई और इस वक्त ये पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला घरेलू टी20 टूर्नामेंट है। इसमें दुनिया के भर सभी दिग्गज और बेहतरीन प्लेयर खेलते हैं।

टी20 ब्लास्ट लोगों के लिए है और इससे गेम में पैसा आता है - डेविड लॉयड

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान डेविड लॉयड ने टी20 ब्लास्ट और आईपीएल के बीच का बड़ा अंतर बताया। उनके मुताबिक आईपीएल में उतना मजा नहीं है, जितना टी20 ब्लास्ट में है। उन्होंने कहा,

मैंने आईपीएल में काम किया है लेकिन ये एक प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन है और पहले से अमीर लोगों को फायदा पहुंचाती है। टी20 ब्लास्ट लोगों के लिए है और इससे गेम में पैसा आता है। इसी वजह से मैं टी20 ब्लास्ट को आईपीएल से बेहतर बता रहा हूं। आईपीएल इंडियन ऑडियंस को आकर्षित करता है क्योंकि खिलाड़ी वहां पर भगवान हैं लेकिन ये उतना ही गंभीर मामला भी है। अगर वहां पर टी20 मुकाबला होता है तो काफी हो-हल्ला होता है

डेविड लॉयड के मुताबिक टी20 ब्लास्ट दुनिया की सबसे बेहतरीन टी20 लीग है, क्योंकि ये इंग्लैंड के लोगों को साथ जोड़ता है। उन्होंने आगे कहा,

मेरे हिसाब से टी20 ब्लास्ट दुनिया का सबसे बेहतरीन कंपटीशन है। इसकी क्वालिटी तो बेहतरीन है ही साथ ही में ये इंग्लैंड के लोगों के चेहरों पर एक मुस्कान लाता है। ये इंग्लैंड के क्रिकेट कैलेंडर में अपना एक अलग स्थान रखता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता