टी20 ब्लास्ट 2022 (T20 Blast) में क्वार्टरफाइनल मुकाबलों का दौर जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को समरसेट और डर्बीशायर के बीच चौथा क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया। इस दौरान समरसेट के दिग्गज बल्लेबाज रिली रोसो (Rilee Rossouw) ने डर्बीशायर के गेंदबाज मैकियरैन के एक ही ओवर में 35 रन बनाकर रिकॉर्ड बना दिया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी समरसेट ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की। टॉम बैंटन और रिली रोसो के बीच दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की शानदार साझेदारी हुई। बैंटन ने सिर्फ 41 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। वहीं रिली रोसो ने सिर्फ 36 गेंद पर 8 चौके और 7 छक्के की मदद से 93 रन बनाए।
इस दौरान रिली रोसो ने डर्बीशायर के गेंदबाज मैथ्यू मैकियरैन के एक ही ओवर में 35 रन बनाने का कारनामा किया। उन्होंने उस ओवर में सबसे पहले दो छक्के लगाए और फिर एक चौका जड़ा। इसके बाद गेंदबाज नो बॉल डाल दी। फिर रिली रोसो ने लगातार तीन छक्के और लगा दिए। आप भी देखिए ये वीडियो।
रिली रोसो की धुआंधार बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि मैथ्यू मैकियरैन ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 82 रन दे दिए। उन्होंने 20.50 की इकॉनमी रेट से रन दिए।
इस मुकाबले में समरसेट ने डर्बीशायर को 191 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। ये टी20 क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत है। पहले खेलते हुए समरसेट ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए जो टी20 क्रिकेट का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में डर्बीशायर की टीम 11.2 ओवर में सिर्फ 74 रन पर ही सिमट गई। रिली रोसो को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।