राहुल द्रविड़ क्रिकेट में सुधारों और विस्तार के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इस क्रम में टी20 क्रिकेट को लेकर राहुल द्रविड़ ने बयान दिया है। राहुल द्रविड़ ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने की मांग की है। एक किताब विमोचन के कार्यक्रम में राहुल द्रविड़ ने कहा कि अगर ओलम्पिक में टी20 क्रिकेट को शामिल किया जाता है, तो यह अच्छा होगा।
किताब विमोचन के कार्यक्रम में राहुल द्रविड़ वर्चुअली शामिल हुए और ओलम्पिक में क्रिकेट को शामिल करना चुनौती वाला काम भी बताया। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने इस खेल में कुछ और सुविधाओं की जरूरत भी बताई। राहुल द्रविड़ ने हाल ही में सम्पन्न हुए आईपीएल की भी तारीफ की।
राहुल द्रविड़ का बयान
राहुल द्रविड़ ने यूएई में बेहतरीन तरीके से सम्पन्न हुए आईपीएल का श्रेय विकेटों को भी दिया और कहा कि हर जगह ऐसी सुविधा होनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। एक टीम और बढ़ाने को लेकर द्रविड़ ने कहा कि प्रतिभा और गुणवत्ता से समझौता किये बिना टीम बढ़ाई जा सकती है।
द्रविड़ चाहते हैं कि क्रिकेट को हर जगह बढ़ावा मिलना चाहिए इसलिए उन्होंने ओलाप्मिक में भी क्रिकेट को शामिल करने की बात का समर्थन किया है। फ़िलहाल टी20 क्रिकेट को ओलम्पिक में शामिल करने का कोई प्रयास नहीं चल रहा है। आईसीसी को ही इस बारे में सोचना और फैसला लेना है।
हाल ही में आईपीएल का आयोजन सफल रहा जिसको लेकर द्रविड़ खुश नजर आए। मुंबई इंडियंस ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए खिताब हासिल किया। पांच बार खिताब हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस ने एक कीर्तिमान बनाया है। इसके अलावा रोहित शर्मा आईपीएल में पांच खिताब जीतने वाले पहले और आखिरी कप्तान बन गए हैं। इस बार मुंबई के मुकाबले में कोई अन्य टीम नजर ही नहीं आ रही थी।