T20 की 10 सबसे बड़ी साझेदारी, कोहली-डीविलियर्स का चौंकाने वाला रिकॉर्ड

विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की जोड़ी लिस्ट में दो बार शामिल
विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की जोड़ी लिस्ट में दो बार शामिल

टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम अगर 200 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाये तो उसे बहुत ही बढ़िया माना जाता है, लेकिन अगर दो बल्लेबाजों ने मिलकर टी20 में 200 से ज्यादा रन जोड़े हों तो यह काफी चौंकाने वाला होता है। बड़ी साझेदारियों की बात करें तो अभी तक टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 18 बार 200 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई है। इस लिस्ट में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की जोड़ी का नाम दो बार है और उसके अलावा कोहली ने क्रिस गेल के साथ भी 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई है।

टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई और उस्मान घनी के नाम है, जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में पहले विकेट के लिए 236 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई थी।

हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई और उस्मान घनी - 236 रन
हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई और उस्मान घनी - 236 रन

आइये नज़र डालते हैं टी20 की टॉप 10 साझेदारियों पर:

#1 हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई - उस्मान घनी: 236, पहला विकेट (अफगानिस्तान vs आयरलैंड, देहरादून, 2019)

#2 विराट कोहली - एबी डीविलियर्स: 229, दूसरा विकेट (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात लायंस, बैंगलोर, 2016)

#3 आरोन फिंच - डार्सी शॉर्ट: 223, पहला विकेट (ऑस्ट्रेलिया vs ज़िम्बाब्वे, हरारे, 2018)

#4 सबावून दावीज़ी - डायलन स्टेन: 220, पहला विकेट (चेक रिपब्लिक vs बुल्गारिया, मारसा, 2022)

#5 विराट कोहली - एबी डीविलियर्स: 215*, दूसरा विकेट (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस, मुंबई, 2015)

#6 बालाजी पाई - लुईस ब्रूस: 213*, पहला विकेट (जिब्राल्टर vs बुल्गारिया, मारसा, 2022)

#7 श्रेयस अय्यर - सूर्यकुमार यादव: 213, तीसरा विकेट (मुंबई vs सिक्किम, इंदौर, 2019)

#8 क्विंटन डी कॉक - केएल राहुल: 210*, पहला विकेट (लखनऊ सुपरजायंट्स vs कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई, 2022)

#9 कामरान अकमल - सलमान बट: 209*, पहला विकेट (लाहौर वाइट्स vs इस्लामाबाद, रावलपिंडी, 2017)

#10 जो डेनली - डेनियल बेल ड्रमंड: 207, पहला विकेट (केंट vs एसेक्स, चेम्सफोर्ड, 2017)

#10 मार्कस स्टोइनिस - हिल्टन कार्टराइट: 207, पहला विकेट (मेलबर्न स्टार्स vs सिडनी सिक्सर्स, मेलबर्न, 2020)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now