कनाडा में भी होगा आईपीएल की तर्ज पर टी20 टूर्नामेंट

मौजूदा दौर में टी20 क्रिकेट का बोलबाला चरम पर है। आईपीएल, बिग बैश लीग और कई टी20 टूर्नामेंट हर साल आयोजित किये जाते हैं। आईसीसी भी इनका समर्थन करती है। इसी क्रम में अब एक नई टी20 लीग आने वाली है। इस बार क्रिकेट का धमाका कनाडा में देखने को मिलने वाला है। सब कुछ ठीक रहा तो यह टूर्नामेंट जुलाई में आयोजित किया जा सकता है। ख़बरों के मुताबिक़ दिल्ली में आयोजित एक समारोह में इस टूर्नामेंट की घोषणा की गई है। आयोजन टोरंटो क्रिकेट स्केटिंग एंड कर्लिंग क्लब करने वाला है। याद हो भारत और पाकिस्तान के बीच तीन दफा सहारा कप यहाँ पर खेला जा चुका है। सबसे दिलचस्प बात यह भी है कि टूर्नामेंट को आईसीसी ने भी हरी झंडी दिखाई है, इससे कनाडा क्रिकेट में भी ख़ुशी की लहर है। बात टीमों की करें, तो इसमें 6 टीमें होगी। प्रत्येक टीम में कनाडा के 4 खिलाड़ी रहेंगे। इसके अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड के ऐसे क्रिकेटर भी इसमें देखे जा सकेंगे, जो फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। ब्रेंडन मैकलम, किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी इसमें जोड़ने की कवायद चल रही है। कनाडा में इस वैश्विक टी20 टूर्नामेंट का आयोजन कराने के पीछे कारण क्रिकेट को बढ़ावा देना भी है, इसके अलावा वहां के पर्यटन में भी इससे तेजी देखने को मिलेगी। कनाडा की टीम उतनी मजबूत नहीं है लेकिन 2003 और 2007 के अलावा 2011 के विश्वकप में इनकी टीम ने हिस्सा लिया था। 2015 विश्वकप के लिए वे क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को स्वीकृति देकर एक बार फिर यह दर्शाया है कि वे क्रिकेट की लोकप्रियता को विश्व के कोने-कोने तक लेकर जाना चाहते हैं। क्रिकेट और दर्शकों के लिए यह बेहतरीन कदम ही कहा जाना चाहिए। छोटे देशों के खिलाड़ियों को बड़े नामों के साथ खेलने से अनुभव और कौशल दोनों चीजें प्राप्त होती है।

Edited by Staff Editor