ऑस्ट्रेलिया ने हरारे में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में ज़िम्बाब्वे को एकतरफा मुकाबले में 100 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की और फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान आरोन फिंच के रिकॉर्ड 172 रनों की बदौलत 229/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 129/9 का स्कोर ही बना सकी। आरोन फिंच ने सिर्फ 76 गेंदों में 16 चौकों और 10 छक्कों की मदद से धमाकेदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ज़िम्बाब्वे की दो मैचों में यह दूसरी हार है। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन फिंच ने डार्सी शॉर्ट के साथ मिलकर मेजबान टीम की उम्मीदों को झटका दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी निभाई और यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी विकेट के लिए 200 रनों की पहली साझेदारी है। फिंच ने अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया और 172 रन बनाकर हिट विकेट आउट होने से पहले ज़िम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। डार्सी शॉर्ट ने हालाँकि फिंच की तुलना में धीमी बल्लेबाजी और 42 गेंदों में 46 रन बनाये। मार्कस स्टोइनिस 1 और ग्लेन मैक्सवेल खाता खोले बिना नाबाद रहे। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुज़राबानी ने दोनों विकेट लिए। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की धुआंधार बल्लेबाजी के बीच ज़िम्बाब्वे के स्पिनर टेंडाई चिसोरो ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए। बड़े लक्ष्य के जवाब में ज़िम्बाब्वे ने तेज़ शुरुआत की और चौथे ओवर तक स्कोर 42 हो चुका था, लेकिन यहाँ से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। सोलोमन मीरे 28 और चामू चिभाभा 18 रन बनाकर आउट हुए। प्रमुख बल्लेबाजों में कप्तान हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा 12, तरिसाई मुसाकांडा 10, पीटर मूर 19 और एल्टन चुगुम्बुरा सिर्फ 7 रन बना सके। ज़िम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में 129 रन ही बना पाई। रनों के मामले में ऑस्ट्रेलिया की यह सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एंड्रू टाई ने 3, एश्टन एगर ने 2 और बिली स्टैनलेक, झाई रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस एवं ग्लेन मैक्सवेल ने एक-एक विकेट लिया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया: 229/2 (आरोन फिंच 172, डार्सी शॉर्ट 46, ब्लेसिंग मुज़राबानी 2/38) ज़िम्बाब्वे: 129/9 (सोलोमन मीरे 28, एंड्रू टाई 3/12)