ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 57 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में इंग्लैंड की टीम 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लेनिंग को उनकी नाबाद 88 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 विकेट लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन शट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि गलत साबित हुआ। महज 1 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे विकेट के लिए एलिसी हीली और एश्ले गार्डनर ने 61 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया। एलिसा और गार्डनर 33-33 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान मेग लेनिंग ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जबरदस्त तूफानी पारी खेली और 45 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा एलिसा विलानी ने भी 30 गेंदों पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। महिला टी20 क्रिकेट में ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 14 रन पर उसने अपने 2 विकेट गंवा दिए। शानदार फॉर्म में चल रहीं डेनियल व्याट ने 17 गेंदों पर 34 रन बनाकर रन रेट बरकरार रखने की कोशिश की लेकिन 47 के स्कोर पर वो भी आउट हो गईं। इसके बाद नताली सिवर ने 50 और एमी एलन जोन्स ने 30 रन बनाए लेकिन जरूरी रन रेट का दबाव काफी बढ़ गया। इसी चक्कर में सभी बल्लेबाज हवा में शॉट खेलकर आउट होती चली गई और 20 ओवरो में पूरी टीम 9 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शट ने 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इंग्लैंड को पिछले मैच में भारत ने भी हराया था, अब उसे भारतीय टीम के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है जो कि 1 अप्रैल से नागपुर में होगा। संक्षिप्त स्कोर: ऑस्ट्रेलिया: 209/4 (मेग लेनिंग 88*, जेनी गुन 38/2) इंग्लैंड: 152/9 ( नताली सिवर 50, मेगन शट 14/3)