टी20 त्रिकोणीय सीरीज: ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया, फाइनल में पाकिस्तान से होगा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने हरारे में खेले जा रहे टी20 त्रिकोणीय सीरीज के छठे मैच में ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज़ की। ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एंड्रू टाई को उनके तीन विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। 8 जुलाई को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पहली ही गेंद पर सेफस ज्हुवाओ आउट हो गए। कप्तान हैमिल्टन मासाकाद्ज़ा (13) और तरिसाई मुसाकांडा (12) भी 44 के स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से सोलोमन मीरे (63) ने पीटर मूर (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रन जोड़े, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फिर वापसी करते हुए ज़िम्बाब्वे की पारी को 151 रनों पर ही रोक दिया। एंड्रू टाई ने सबसे ज्यादा तीन, बिली स्टैनलेक और झाई रिचर्डसन ने 2-2 और पहला मैच खेल रहे जैक विल्डरमुथ ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पांचवें ओवर तक 29 के स्कोर पर आरोन फिंच (3) और एलेक्स कैरी (16) आउट होकर लौट चुके थे। यहाँ से ग्लेन मैक्सवेल (38 गेंद 56, 5 छक्के) ने ट्रैविस हेड (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़े और टीम को जीत की राह पर डाला। हालाँकि 17वें ओवर में मैक्सवेल के आउट होने के बाद निक मैडिनसन (2) भी अगले ओवर में आउट हो गए। 19वें ओवर में ट्रैविस हेड भी चलते बने। हालाँकि मार्कस स्टोइनिस (12*) ने एश्टन एगर (5*) के साथ मिलकर टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुज़राबानी ने तीन और वेलिंगटन मासाकाद्ज़ा एवं डोनाल्ड तिरिपानो ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जैक विल्डरमुथ (92वें खिलाड़ी) और ज़िम्बाब्वे ने लिए ब्रैंडन मवुटा (51वें खिलाड़ी) ने अपना डेब्यू किया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 151/9 (सोलोमन मीरे 63, एंड्रू टाई 3/28) ऑस्ट्रेलिया: 154/5 (ग्लेन मैक्सवेल 56, ब्लेसिंग मुज़राबानी 3/21)

Edited by Staff Editor