भारत में चल रही टी20 त्रिकोणीय सीरीज के मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारतीय महिलाओं को 36 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही मेजबान टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल से बाहर हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। इसके बाद भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 5 विकेट पर 150 रन बना पाई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका हिली (9) के रूप में लगा जिन्हें पूजा वस्त्राकर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद पूजा ने गार्डनर को भी 17 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद मूनी ने क्रीज पर टिककर खेलते हुए आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 46 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेलने के अलावा विलानी (61) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े। दोनों के आउट होने के बाद कंगारू टीम की रनरेट पर असर पड़ा लेकिन अंत तक टीम ने 5 विकेट पर 186 रनों का स्कोर बनाया। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 2 और गोस्वामी, पूनम यादव और राधा यादव ने 1-1 विकेट झटका। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मेगन स्कट ने मन्धाना (3) और मिताली राज (0) को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। इस समय कुल स्कोर 15 रन था। ओवर खत्म होने के बाद अगले ओवर में स्कट की पहली गेंद पर दीप्ति शर्मा का विकेट भी गिर गया और उन्होंने हैट्रिक बनाई। जेमिमाह रोड्रिग्स दूसरे छोर पर खड़ी होकर यह विकेट पतन देख रही थी। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए और किमिंस का शिकार हुईं। हरमनप्रीत कौर ने 33 और अनुजा पाटिल ने नाबाद 38 रन जरुरु बनाए लेकिन यह आवश्यक रन गति के हिसाब से काफी कम थे। पूरी टीम 20 ओवर खेलकर 5 विकेट पर 150 रन बना पाई और 36 रनों से मैच गंवा दिया। मेगन स्कट को 31 हैट्रिक से 3 विकेट लेने के कारण प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। 28 मार्च को भारतीय महिलाओं का मुकाबला इंग्लैंड से है लेकिन इसे जीतने पर भी भारत फाइनल में नहीं जा पाएगी क्योंकि तीन मैच हारकर वे बाहर हो चुके हैं। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रलियाई महिला टीम: 186/5 भारतीय महिला टीम: 150/5