ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के 5वें मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 17.4 ओवरो में 96 रनों पर आउट हो गई जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11.3 ओवरो में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एलिसी पेरी ने 32 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही और महज 6 रनों पर ही उसे पहला झटका लग गया। शानदार फॉर्म में चल रहीं डेनियल व्यायट 6 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गई। 28 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका लग गया और महज 40 रनों तक आधी टीम पवेलियन में थी। इंग्लैंड की टीम की कोई भी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पा रही थी और एक-एक करके सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट रही थीं। यही वजह रही की पूरी टीम 17.4 ओवरो में 96 रन बनाकर आउट हो गई। केवल 5 ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू सकीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेलिसा किमिंस ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और 12 रन पर उसने अपने 2 विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद एलिसी पेरी और कप्तान मेग लेनिंग की शानदार पारियों की बदौलत उन्होंने इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया। एलिसी पेरी ने 32 गेंदों पर 9 चौके की मदद से नाबाद 47 रन बनाए और मेग लेनिंग ने 28 गेंदों पर 8 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 41 रन बनाए और टी20 क्रिकेट में 2 हजार रन भी पूरे किए। लेनिंग टी20 क्रिकेट में 2 हजार रन बनाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गई हैं। कल इंग्लैंड महिला टीम का मुकाबला भारतीय महिला टीम से होगा। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 96/10 (एलिक डेविडसन रिचर्ड्स 24, डेलिसा किमिंस 20/3) ऑस्ट्रेलिया: 97/2 (एलिसी पेरी 47*, मेग लेनिंग 41*)