ऑस्ट्रेलिया ने हरारे में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में ज़िम्बाब्वे को एकतरफा मुकाबले में 100 रनों से हराया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने 172 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली और साथ ही डार्सी शॉर्ट के साथ 223 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी भी निभाई। आइये नज़र डालते हैं इस मैच में बने सभी आंकड़ों पर: # आरोन फिंच ने 76 गेंदों में 172 रनों की पारी खेली और टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का अपना ही पिछला रिकॉर्ड (156 vs इंग्लैंड, 2013) तोड़ा। # आरोन फिंच का 172 का स्कोर टी20 का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड क्रिस गेल (175*, आरसीबी vs पुणे वॉरियर्स इंडिया) के नाम दर्ज़ है। # आरोन फिंच ने डार्सी शॉर्ट के साथ पहले विकेट के लिए 223 रनों की साझेदारी निभाई और यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 रनों की किसी भी विकेट की पहली साझेदारी है। इससे पिछला रिकॉर्ड मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन (171*, न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान 2016) के नाम दर्ज़ था। टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डीविलियर्स (229, आरसीबी vs गुजरात लायंस, 2016) के नाम दर्ज़ है। # आरोन फिंच ने अपनी पारी में 16 चौके लगाये और यह एक पारी में सबसे ज्यादा चौके का विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने हर्शल गिब्स, ग्लेन मैक्सवेल और खुद के 14 चौके का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। # आरोन फिंच ने अपनी पारी के 124 रन बाउंड्री (16 चौके, 10 छक्के) की मदद से बनाये और इस मामले में अपने ही विश्व रिकॉर्ड (156 में 128) से पीछे रह गए। हालाँकि उन्होंने 26 बाउंड्री के साथ अपना पिछला विश्व रिकॉर्ड (25, 11+14) तोड़ा। # आरोन फिंच ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के तौर पर शेन वॉटसन (124* vs भारत, 2016) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। # रनों के लिहाज़ से 100 रनों की जीत ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत है। # ऑस्ट्रेलिया ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 11वीं बार 200 का स्कोर बनाया और इस मामले में दक्षिण अफ्रीका एवं भारत के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। # आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के 229 में से 172 रनों का योगदान दिया और 75.11% के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक टीम द्वारा पूरे ओवर खेले जाने के बाद सबसे ज्यादा प्रतिशत रनों का रिकॉर्ड बनाया। # फिंच ने अपनी पारी में 76 गेंदें खेलीं और टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में शेन वॉटसन (71) का रिकॉर्ड तोड़ा। # ऑस्ट्रेलिया का 229/2 का स्कोर टी20 अंतरराष्ट्रीय में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पिछला रिकॉर्ड अफगानिस्तान (215/6) के नाम दर्ज़ था।