कोलंबो में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214/6 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसे बांग्लादेश ने मैन ऑफ़ द मैच मुशफिकुर रहीम के धुआंधार 72 रनों की बदौलत दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। गौरतलब है कि यह लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी एशियाई टीम का सबसे बड़ा और कुल मिलकर जीत हासिल करने में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन श्रीलंका की शुरुआत जबरदस्त रही। चौथे ओवर में ही मेजबानों ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया था और पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 70/1 था। कुसल परेरा (48 गेंद 74) और कुसल मेंडिस (30 गेंद 57) ने दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 85 रन जोड़े। अंत में उपुल थरंगा ने 15 गेंदों में 32 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 200 के पार पहुंचाया। श्रीलंका ने 20 ओवर में 214 रन बनाये और यह आर प्रेमदासा स्टेडियम का नया रिकॉर्ड था। बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान ने 48 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश को लिटन दास (19 गेंद 44) और तमीम इकबाल (29 गेंद 47) ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 5.5 ओवर में 74 रन जोड़े। 10वें ओवर में बांग्लादेश ने 100 का स्कोर पार किया और यहाँ मुकाबला बराबरी का था, लेकिन मुशफिकुर रहीम ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक लगाकर श्रीलंका को निराश कर दिया। सौम्य सरकार ने 22 और कप्तान मह्मुदुल्लाह ने 20 रनों का अहम योगदान दिया। नुवान प्रदीप ने दो विकेट लिए, लेकिन श्रीलंका के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। रहीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया और विजयी शॉट भी लगाया। बांग्लादेश ने न सिर्फ पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 क आंकड़ा पार किया, बल्कि उन्होंने आर प्रेमदासा में सबसे बड़े स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह श्रीलंका की 50वीं हार है। टी20 सीरीज का चौथा मैच श्रीलंका और भारत के बीच 12 मार्च को खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 214/6 (कुसल परेरा 74, कुलस मेंडिस 57, मुस्ताफिजुर रहमान 3/48) बांग्लादेश: 215/5 (मुशफिकुर रहीम 72*, तमीम इक़बाल 47, लिटन दास 43)