बांग्लादेश ने कोलंबो में खेले गए त्रिकोणीय टी20 सीरीज के रोमांचक छठे मैच में श्रीलंका को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने मैन ऑफ़ द मैच महमुदुल्लाह के धुआंधार 43* रनों की बदौलत एक गेंद शेष रहते जीत हासिल की। फाइनल में 18 मार्च को अब बांग्लादेश का सामना भारत से होगा। बांग्लादेश की टीम में कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और नौवें ओवर में स्कोर 41/5 हो गया था। यहाँ से कुसल परेरा (40 गेंद 61, सीरीज में तीसरा अर्धशतक) और कप्तान थिसारा परेरा (37 गेंद 58, 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला अर्धशतक) ने छठे विकेट के लिए 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और इसी वजह से श्रीलंकाई टीम 150 का आंकड़ा पार करने में सफल रही। बांग्लादेश की तरफ से मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने पहले दो ओवर काफी अच्छे फेंके और सिर्फ चार रन देकर दो विकेट लिया, लेकिन अगले दो ओवर में उन्होंने 35 रन दे दिए। शाकिब अल हसन, रूबेल होसैन, मेहदी हसन मिराज़ और सौम्य सरकार ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत भी खराब रही और लिटन दास खाता खोले बिना और सब्बीर रहमान 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अनुभवी तमीम इकबाल ने अपना पांचवां अर्धशतक बनाया और मुशफिकुर रहीम (28) के साथ तीसरे विकेट के लिये उन्होंने 64 रन जोड़े। रहीम के आउट होने के बाद बांग्लादेश ने 13 ओवर में 100 रन पूरे किये, लेकिन श्रीलंका ने दो विकेट लेकर बढ़िया वापसी की। यहाँ से महमुदुल्लाह ने शाकिब के साथ 28 रन जोड़े, लेकिन 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शाकिब आउट हुए और श्रीलंका का पलड़ा भारी हो गया। हालाँकि महमुदुल्लाह के इरादे कुछ और थे और उन्होंने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम को बेहतरीन जीत दिला दी। श्रीलंका की तरफ से अकिला धनंजय ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वैसे इससे पहले 20वें ओवर में एक बहुत बड़ा विवाद हुआ और अंपायर के नो बॉल नहीं देने के कारण बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने अपने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुला लिया था, लेकिन कुछ देर बाद मुकाबला फिर शुरू हुआ और महमुदुल्लाह ने टीम को जीत दिला दी। हालाँकि आखिरी ओवर में जिस तरह से दोनों टीमों के बीच गहमागहमी हुई, यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं था। उम्मीद है कि इस घटना से दोनों टीम सबक लेगी और आगे ऐसी चीज़ें देखने को नहीं मिलेगी। श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा अभी तक अपनी कप्तानी में एक भी टी20 नहीं जीत सके हैं और यह उनकी लगातार आठवीं हार थी। इसके अलावा इस मैच में कुसल परेरा और मुशफिकुर रहीम ने अपने 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन भी पूरे किये। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 159/7 (कुसल परेरा 61, थिसारा परेरा 58, मुस्ताफिजुर रहमान 2/39) बांग्लादेश: 160/8 (तमीम इकबाल 50, महमुदुल्लाह 43*, अकिला धनंजय 2/37)