कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 139/8 का मामूली स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने 19वें ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शिखर धवन ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। विजय शंकर को उनके दूसरे ही मैच में दो महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और बांग्लादेश की शुरुआत ख़ास नहीं रही। 5 ओवर तक टीम के दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। सौम्य सरकार ने 14 और तमीम इकबाल ने 15 रन बनाये। नौवें ओवर में मुशफिकुर रहीम भी 18 रन बनाकर चलते बने। 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 69/3 था। 11वें ओवर में कप्तान महमुदुल्लाह भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लिटन दास (34) ने सब्बीर रहमान (30) के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन आखिरी के पांच ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 140 का स्कोर भी पार नहीं करने दिया। बांग्लादेश ने आखिरी के पांच ओवर में सिर्फ 32 रन बनाये और उनके चार विकेट गिरे। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट ने 38 रन देकर तीन और विजय शंकर ने 32 रन देकर दो विकेट लिए। युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य के जवाब में भारत को कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 28 रनों की शुरुआत दी, लेकिन चौथे ओवर में रोहित को मुस्ताफिजुर रहमान ने 17 के निजी स्कोर पर चलता किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ऋषभ पंत सिर्फ 7 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हो गए। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 47/2 था और यहाँ से शिखर धवन ने सुरेश रैना के साथ पारी को संभाला। 10 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए थे। शिखर धवन ने अपना छठा अर्धशतक भी पूरा किया। 15वें ओवर में सुरेश रैना 28 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उससे पहले शिखर धवन के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़ लिए थे। आखिरी 5 ओवर में भारत को जीत के लिए 27 रनों की जरूरत थी। 17वें ओवर में शिखर धवन 55 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक बांग्लादेश के लिए देर हो चुकी थी। मनीष पांडे (27*) ने दिनेश कार्तिक (2*) के साथ मिलकर टीम को 8 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 मार्च को मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 139/8 (लिटन दास 34, जयदेव उनादकट 3/38, विजय शंकर 2/32) भारत: 140/4 (शिखर धवन 55, सुरेश रैना 28, रूबेल होसैन 2/24)