कोलंबो में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर निदाहास ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166/8 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने मैन ऑफ़ द मैच दिनेश कार्तिक की धुआंधार 29 रनों की पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत को आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी और कार्तिक ने छक्का लगाकर टीम को खिताबी जीत दिला दी। सीरीज में बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए आठ विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और मोहम्मद सिराज की जगह जयदेव उनादकट को टीम में मौका दिया गया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और 5 ओवर में उनका स्कोर 33/3 हो गया था। तमीम इकबाल (15), लिटन दास (11) और सौम्य सरकार (1) पवेलियन लौट चुके थे। सब्बीर रहमान ने पारी को संभाला, लेकिन 11वें ओवर में मुशफिकुर रहीम (9) के आउट होने से बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा। पांचवें विकेट के लिए सब्बीर ने महमुदुल्लाह (21) के साथ 36 रन जोड़े और बांग्लादेश ने 14 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए। सब्बीर ने अपना चौथा अर्धशतक बनाया और 50 गेंदों में 7 चौके एवं 4 छक्कों की मदद से 77 रन बनाये। अंत में मेहदी हसन मिराज़ ने 7 गेंदों में 19 रनों की तेज़ पारी खेली और बांग्लादेश ने 20 ओवर में 166 रन बनाये। भारत की तरफ से चहल ने तीन, जयदेव उनादकट ने दो और सुंदर ने एक विकेट लिया। विजय शंकर ने चार ओवर में 48 एवं शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 45 रन दिए और दोनों को महंगे रहने के साथ-साथ कोई सफलता भी नहीं मिली। लक्ष्य के जवाब में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को तेज़ शुरुआत दिलाई, लेकिन तीसरे ओवर में धवन 10 और उसके अगले ओवर में सुरेश रैना खाता खोले बिना आउट हो गए। भारतीय टीम के लिए यह दो बड़े झटके थे, लेकिन रोहित ने केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर भारत को जीत की तरफ अग्रसर किया, लेकिन दसवें ओवर में राहुल भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी 10 ओवरों में भारत को जीत के लिए 83 रनों की जरूरत थी। रोहित शर्मा ने 12वें ओवर में अपना 14वां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 14वें ओवर में वह 56 रन बनाकर आउट हुए और भारत को एक बहुत बड़ा झटका लगा। 15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/4 था और जीत के लिए आखिरी 30 गेंदों में 52 रनों की जरूरत थी। मुस्ताफिजुर रहमान ने 18वां ओवर विकेट मेडेन फेंका और मैच को बांग्लादेश की तरफ मोड़ दिया। मनीष पांडे को मुस्ताफिजुर ने 28 के निजी स्कोर पर आउट किया और भारत को आखिरी 12 गेंदों में 34 रनों की जरूरत थी। दिनेश कार्तिक ने रूबेल होसैन के 19वें ओवर में दो छक्के और दो चौके सहित 22 रन बनाये और एक बार फिर मैच बराबरी पर आ गया। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी। दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को एक बेहतरीन जीत दिलाई और भारत ने एक बेहद ही शानदार मुकाबला जीत लिया। कार्तिक ने आठ गेंदों में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 29 रनों की पारी खेली और भारत को एक यादगार जीत दिलाई। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 166/8 (सब्बीर रहमान 77, युजवेंद्र चहल 3/18) भारत: 168/6 (रोहित शर्मा 56, दिनेश कार्तिक 29*, रुबेल होसैन 2/35, मुस्ताफिजुर रहमान 1/21)