कोलंबो में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में भारत ने बांग्लादेश को 17 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान और मैन ऑफ़ द मैच रोहित शर्मा के 89 रनों की शानदार पारी की बदौलत 176/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 159/6 का स्कोर ही बना सकी। वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 ओवारों में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट लिए। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की यह लगातार सातवीं जीत है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी रही और कप्तान रोहित शर्मा ने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 70 रन जोड़े। 10वें ओवर में शिखर धवन 27 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रोहित ने सुरेश रैना के साथ 102 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और अपना 13वां अर्धशतक भी पूरा किया। इस साल लगातार फ्लॉप होने के बाद रोहित ने आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद आख़िरकार 50 का आंकड़ा पार किया और टीम को 170 के पार पहुंचाया। भारत ने 20 ओवर में 176 रन बनाये। रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली और पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। सुरेश रैना ने 30 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाये, लेकिन अपने अर्धशतक से चूक गए। भारतीय टीम ने आज पावरप्ले में 49 और आखिरी 5 ओवर में 59 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से रूबेल होसैन ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 27 रन देकर दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी के सामने पावरप्ले में ही तीन विकेट गिर गए थे। 6 ओवर के बाद स्कोर 48/3 था और नौवें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर कप्तान महमुदुल्लाह भी आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने सब्बीर रहमान के साथ टीम को संभाला और 13 ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचा दिया था। 15 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर 116/4 था और आखिरी पांच ओवरों में जीत के लिए 61 रनों की जरूरत थी। रहीम ने सब्बीर के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन जोड़े, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने 17वें ओवर में सब्बीर को 27 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया। मुशफिकुर रहीम ने 55 गेंदों में 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन 20 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 159/6 पर ही रुक गया और भारत ने मुकाबला जीत लिया। आखिरी ओवर में जीत के लिए बांग्लादेश को 28 रनों की जरूरत थी, लेकिन सिर्फ 10 रन ही बने। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर (3/22) के अलावा शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया। सिराज हालाँकि बेहद महंगे साबित हुए और 4 ओवरों में 50 रन दिए। सीरीज का छठा मैच मेजबान श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 16 मार्च को खेला जाएगा और उस मैच की विजेता टीम 18 मार्च को फाइनल में भारत के साथ खेलेगी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 176/3 (रोहित शर्मा 89, सुरेश रैना 47, रुबेल होसैन 2/27) बांग्लादेश: 159/6 (मुशफिकुर रहीम 72, वॉशिंगटन सुंदर 3/22)