कोलंबो में खेले गए टी20 सीरीज के चौथे मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 152/9 का स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 18वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है और अब टीम के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई है। दूसरी तरफ श्रीलंका की यह तीन मैचों में दूसरी हार है और अब उन्हें आखिरी मैच में बांग्लादेश को हराना जरूरी होगा। शार्दुल ठाकुर को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और 19 ओवर वाले इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम में आज ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को और श्रीलंका की टीम में दिनेश चंडीमल की जगह सुरंगा लकमल को शामिल किया गया। श्रीलंका की शुरुआत तेज़ हुई और 6 ओवर तक उन्होंने 53 रन बना लिए थे, लेकिन भारतीय टीम को भी दो सफलता मिल चुकी थी। दनुश्का गुनातिलका (17) और पिछले दो मैच में दो अर्धशतक बनाने वाले कुसल परेरा (3) आउट हो चुके थे। कुसल मेंडिस (55) ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया और उपुल थरंगा (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े, लेकिन यहाँ से भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और 15वें ओवर में स्कोर 120/6 था। आखिरी पांच ओवर में हालाँकि श्रीलंका 32 रन बनाये और 19 ओवर में स्कोर 152/9 रहा। दसून शनाका ने 19 रन बनाये। शार्दुल ठाकुर ने 27 रन देकर 4 और वॉशिंगटन सुंदर ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए। जयदेव उनादकट, युजवेंद्र चहल और विजय शंकर ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा (11) एक बार फिर फ्लॉप होकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए।चौथे ओवर में शिखर धवन भी सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का स्कोर 22/2 था। इसके बाद सुरेश रैना (27) ने केएल राहुल (18) के साथ 40 रन जोड़े, लेकिन सातवें ओवर में रैना और दसवें ओवर में राहुल के आउट होने से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। केएल राहुल हिट विकेट आउट हुए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसे आउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 85/4 था और जीत के लिए 54 गेंदों 68 रनों की जरूरत थी। मनीष पांडे ने दिनेश कार्तिक के साथ पारी को संभाला और टीम को जीत की तरफ ले गए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 68 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और 9 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। मनीष पांडे 31 गेंद में 42 और दिनेश कार्तिक 25 गेंद में 39 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका की तरफ से अकिला धनंजय ने दो और नुवान प्रदीप एवं जीवन मेंडिस ने एक-एक विकेट लिया। टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच 14 मार्च को खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: श्रीलंका: 152/9 (कुसल मेंडिस 55, शार्दुल ठाकुर 4/27, वॉशिंगटन सुंदर 2/21) भारत: 153/4 (मनीष पांडे 42*, दिनेश कार्तिक 39*, अकिला धनंजय 2/19)