भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज के अपने आखिर मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 18.5 ओवरो में 107 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के नाबाद 62 रनों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। मैच में 21 रन देकर 3 विकेट लेने वाली अनुजा पाटिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 7 ओवरो में 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाकर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी थी लेकिन भारतीय स्पिनरों ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया। 61 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। देखते ही देखते 96 रनों तक टीम ने अपने 7 विकेट गंवा दिए और 107 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। डेनियल व्यॉट ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। भारतीय टीम की तरफ से अनुजा पाटिल ने 3.5 ओवरो में 21 रन देकर 3 विकेट लिए। राधा यादव, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव ने भी दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने भारतीय टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज मिताली राज महज 6 रन बनाकर आउट हो गईं और जेमिजा रॉड्रिग्स भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए अविजित 60 रनों की भागीदारी कर जीत दिला दी। मंधाना ने 41 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रनों की नाबाद पारी खेली और हरमनप्रीत ने 20 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 15.4 ओवरो में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि भारतीय टीम फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और ये जीत सम्मान बचाने के लिए थी। भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 107 (डेनियल व्यॉट 31, अनुजा पाटिल 21/3) भारत: 108/2 (स्मृति मंधाना 62*, डेनियल डेजल 17/2)