आयरलैंड ने डेवेंटर में खेले गए टी20 त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड को 46 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 159/5 का स्कोर ही बना सकी। आयरलैंड की तरफ से एंडी बैल्बर्नी, कप्तान गैरी विल्सन और पॉल स्टर्लिंग ने अर्धशतक लगाया और नीदरलैंड्स के खिलाफ लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद टीम को जीत दिलाई। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन जेम्स शैनन (5) के तौर पर उन्हें पहला झटका 25 के स्कोर पर लगा। इसके बाद पॉल स्टर्लिंग ने 29 गेंदों में 51 रनों की धुआंधार पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए एंडी बैल्बर्नी के साथ 51 रन जोड़े। सातवें ओवर में स्टर्लिंग के आउट होने के बाद आठवें ओवर में सिमी सिंह भी खाता खोले बिना चलते बने। हालांकि एंडी बैल्बर्नी ने एक छोर संभाले रखा और कप्तान गैरी विल्सन के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई। बैल्बर्नी ने 40 गेंदों में 74 और विल्सन ने 38 गेंदों में 58 रन बनाये और टीम को 200 के पार पहुँचाने में मदद की। स्कॉटलैंड की तरफ से एलिस्डेयर इवांस ने 51 रन देकर दो विकेट लिए, वहीं माइकल लीस्क और अपना पहला मैच खेल रहे स्टुअर्ट व्हिटिन्घम ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में जॉर्ज मुन्से (24 गेंद 41) और कप्तान काइल कोट्ज़र (22 गेंद 33) ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। 12 ओवर के बाद स्कॉटलैंड का स्कोर 100/3 था, लेकिन यहाँ से उनकी पारी धीमी पड़ गई और 20 ओवर में सिर्फ 159 रन ही बने।रिची बेरिंगटन ने 29 और डायलन बज ने 23 रनों का योगदान दिया, हालाँकि ये पारी लक्ष्य के हिसाब से काफी धीमी रही। आयरलैंड की तरफ से जॉर्ज डॉकरेल ने दो और सिमी सिंह एवं बैरी मैकार्थी ने एल-एक विकेट लिया। पीटर चेस ने आयरलैंड के लिए अपना डेब्यू किया। त्रिकोणीय सीरीज के तीन मैचों के बाद नीदरलैंड्स के पास चार, आयरलैंड के पास दो और स्कॉटलैंड के पास 0 अंक हैं। अगला मैच कल फिर से आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच डेवेंटर में ही खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: आयरलैंड: 205/5 (एंडी बैल्बर्नी 74, गैरी विल्सन 58, पॉल स्टर्लिंग 51, एलिस्डेयर इवांस 2/51) स्कॉटलैंड: 159/5 (जॉर्ज मुन्से 41, जॉर्ज डॉकरेल 2/15)