श्रीलंका में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज़ का पहला दौर बेहद रोमांचक अंदाज़ में ख़त्म हुआ। जहां बांग्लादेश ने 215 रनों का पीछा करते हुए मेज़बान टीम पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। अब सभी टीमें एक जीत और एक हार के साथ बराबरी पर खड़ी हैं, यानी आज से शुरू हो रहा दूसरा दौर बेहद रोमांचक हो गया है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में रोहित शर्मा की टीम इंडिया का सामना मेज़बान टीम के साथ होगा, जहां भारत की नज़र श्रीलंका के हाथों मिली पहले मैच की हार का बदल लेने पर होगा।
मैच से पहले ही मेज़बान टीम को लगा बड़ा झटका
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पिछले मुक़ाबले में धीमे ओवर रेट की वजह से श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल पर दो मैचों का बैन लग गया है। यानी भारत के ख़िलाफ़ आज और अगले मुक़ाबले में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ श्रीलंका की कमान थिसारा परेरा के कंधों पर होगी। मेज़बान टीम के लिए ये किसी झटके से कम नहीं, हालांकि परेरा को कप्तानी का अनुभव तो है लेकिन उनके आंकड़े बेहद निराशाजनक हैं, परेरा ने श्रीलंका के लिए अब तक 6 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की है और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसमें तीन भारत के ही ख़िलाफ़ आई है और इत्तेफ़ाक़ से वह भी तब जब परेरा के सामने विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा थे।
रोहित शर्मा पर रहेंगी सभी की नज़रें
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए हालिया फ़ॉर्म बेहद निराशाजनक रहा है, इस सीरीज़ में भी दो पारियों में रोहित का बल्ला शांत ही रहा है। इतना ही नहीं पिछले 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में रोहित सिर्फ़ एक बार 30 का आंकड़ा पार कर पाए हैं, और इस दौरान दो बार रोहित ने स्कोरर को परेशान करने की भी ज़हमत नहीं उठाई है। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दो शतक लगाने वाले रोहित शर्मा के ये आंकड़े हैरान करने वाले हैं। लिहाज़ा इन आंकड़ों को टीम इंडिया की ये रन मशीन पीछे छोड़ने के लिए बेताब होगी। रोहित भी चाहेंगे कि इस मैच में एक बड़ी पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत भी दिलाई जाए और साथ ही फ़ाइनल में जगह बनाने की ओर मज़बूत क़दम बढ़ाया जाए। और इसके लिए श्रीलंकाई टीम से बेहतर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि मेज़बान टीम के गेंदबाज़ रोहित को कितने पसंद हैं इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वनडे में तीन में दो दोहरे शतक और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में दो में से एक शतक उन्होंने इसी गेंदबाज़ी आक्रमण के ख़िलाफ़ लगाए हैं। हालांकि कोलंबो में आख़िरी बार रोहित ने टी20 में 30 या उससे ज़्यादा रनों की पारी 2012 वर्ल्ड टी20 में लगाई थी, लेकिन आंकडों को दुरुस्त करना भी रोहित बख़ूबी जानते हैं।
पिच का पेंच और मौसम का मिज़ाज
कोलंबो में इस ट्राई सीरीज़ में खेले गए सभी मुक़ाबलों में रनों का पीछा करती हुई टीम को जीत हासिल हुई है। और उसमें भी दो बार रिकॉर्ड चेज़ को अंजाम दिया गया है, श्रीलंका ने जहां पहले मैच में 175 रनों का सफल पीछा करते हुए प्रेमदासा में सबसे बड़े चेज़ को अंजाम दिया था, तो पिछले मैच में 215 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने उस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। लिहाज़ा एक बार फिर बल्लेबाज़ों के लिए जन्नत इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना ही बेहतर समझेगी। पर मैच का मज़ा बारिश किरकिरा कर सकती है, अगर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो शाम में कोलंबो में तेज़ बारिश हो सकती है और इसकी संभावना 50 फ़ीसदी तक है। अगर ऐसा हुआ तो दर्शकों के लिए एक शानदार मैच का आनंद फीका पड़ सकता है।
क्या टीम इंडिया बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को देगी आज मौक़ा ?
अगर सीरीज़ के समीकरण पर नज़र डालें तो सभी टीमें 2-2 अंकों के साथ बराबरी पर हैं, लिहाज़ा कोई भी टीम ये नहीं चाहेगी कि किसी तरह का कोई प्रयोग उन्हें भारी पड़े। उस लिहाज़ से ऐसा ही लगता है कि रोहित शर्मा आज प्लेइंग-XI में कोई परिवर्तन न करते हुए वही टीम खिलाएं जो पिछले दो मैचों में दिखी है। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान कोलंबो में जो नज़ारा देखने को मिला है, उससे ये गुंजाइश भी है कि शायद इस मैच में एक या दो बदलाव हो सकते हैं। दरअसल, नेट्स पर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को काफ़ी प्रैक्टिस करवा रहे थे और दोनों से ही प्रभावित दिखे। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि श्रीलंका के ख़िलाफ़ इन दोनों को या फिर दोनों में किसी एक को मौक़ा दिया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो फिर शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद सिराज और वाशिंगटन सुंदर की जगह दीपक हुड्डा को आख़िरी ग्याराह में शामिल किया जा सकता है, लेकिन सुंदर ने अब तक दोनों ही मैचों में प्रभावित किया है। दूसरी तरफ़ श्रीलंकाई टीम के पास दिनेश चांडीमल के बैन की वजह से धनंजय डी सिल्वा को प्लेइंग-XI में शामिल करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी कुसल परेरा पर रहेगी, जबकि चमीरा दुशमंता की जगह सुरंगला लकमल को इस मैच में मौक़ा दिया जा सकता है। भारत संभावित-XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, वॉशिंगटन सुंदर/दीपक हुड्डा, युज़वेंद्र चहल, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर/मोहम्मद सिराज श्रीलंका संभावित-XI: कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, उपल थंरगा, दनुष्का गुणाथिलाका, दसुन शनाका, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, अकीला धनंजय, दुशमंता चमीरा/सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप