इंग्लैंड के विरुद्ध मिली टी20 जीत एक अच्छा शगुन है: वसीम अकरम  

इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम टेस्ट मैच के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय सीरीज़ में पटखनी खाती नज़र आई। पकिस्तान को इंग्लैंड के विरुद्ध इस दौरे पर चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज़ खेलनी थी। जिसमें से चार टेस्ट मैच के ख़त्म होने के बाद सीरीज़ 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज का पहला और चौथा मैच मेहमान पकिस्तान टीम ने जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच मेज़बान इंग्लैंड की झोली में गिरा और सीरीज 2-2 से बराबर रही। टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी थी इन दोनों टीमों के वनडे सीरीज की जिसमें दोनों ही टीमें जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहती थी। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड 4-1 से बढ़त बना चुका है और सीरीज़ भी अपने नाम कर चुका है। वनडे सीरीज के बाद इन दोनों टीमों को एक मात्र टी20 मैच खेलना था जो 7 सितम्बर को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला गया। वनडे सीरीज के बाद ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जाने वाले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड ने एक मज़बूत स्क्वाड बनाया था। इंग्लैंड के बाद पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी तुरंत ही इस एक टी20 मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। इस टी20 मैच के लिए पकिस्तान टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे पर बूम बूम आफरीदी का जलवा इस मैच में भी नहीं दिखा। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अभी भी अपने घुटने की चोट से जूझ रहे हैं जो उन्हें वर्ल्ड टी20 के समय से परशान करती चली आ रही है। जिसके बाद उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी और खराब फॉर्म से भी गुज़ारना पड़ा। इन सब के बीच बुधवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान टी 20 मैच के लिए आमने सामने हुए। पर इस मैच में जो हुआ शायद ही उसकी उम्मीद किसी ने की होगी। पकिस्तान ने इस मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर टी20 में करारी मात दी। पकिस्तान के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद विश्वभर से उसे प्रशंसाएं मिली। ऐसे में पकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज़ वसीम अकरम कैसे पीछे रहते। अकरम ने पाकिस्तान की इंग्लैंड पर इस बड़ी जीत को एक ‘अच्छा शगुन’ बताया है। जो कि पकिस्तान टीम के लिए एक सम्मानजनक बात है। हालांकि इसी सीरीज़ के दौरान जब पकिस्तान इंग्लैंड से 4-1 से वनडे सीरीज़ हार गई थी तो पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने टीम को झाड़ लगे थी और 2019 में होने वाले आईसीसी वर्ल्डकप से बाहर होने की भी चेतावनी दी थी।

Edited by Staff Editor