पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिप्लेस नहीं किया जा सकता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक शार्दुल ठाकुर को हार्दिक पांड्या की तरह का खिलाड़ी नहीं माना जा सकता है क्योंकि उन्होंने उतने रन टी20 में नहीं बनाए हैं।
शार्दुल ठाकुर पहले भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें रिजर्व में रखा गया था। हालांकि इसके बाद टीम में एक बदलाव हुआ और अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को मेन टीम में शामिल कर लिया गया। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि शार्दुल ठाकुर को हार्दिक पांड्या के विकल्प के रूप में टीम में लाया गया है ताकि वो ऑलराउंड प्रदर्शन कर सकें। क्योंकि हार्दिक पांड्या इंजरी की वजह से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं और इसी वजह से टीम का बैलेंस उतना अच्छा नहीं रहा है।
शार्दुल ठाकुर ने उतने रन टी20 में नहीं बनाए हैं - आकाश चोपड़ा
हालांकि आकाश चोपड़ा का मानना है कि शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी में उतना योगदान नहीं दे सकते हैं जितना हार्दिक पांड्या दे सकते हैं।
उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा "शार्दुल ठाकुर को हार्दिक पांड्या की जगह शामिल नहीं किया जा सकता है। शार्दुल ने टी20 में कहां रन बनाए हैं और किसके खिलाफ बनाए हैं ? उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उस तरह की कोई ऐसी जबरदस्त पारी नहीं खेली है। वहीं हमें ईमानदारी से मान लेना चाहिए कि हमारे पास कोई ऑलराउंडर नहीं है।"
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा "शार्दुल ठाकुर छठे और सातवें नंबर पर बैटिंग नहीं कर सकते हैं। हमने शार्दुल को केवल टेस्ट मैचों में ही रन बनाते हुए देखा है और इसीलिए हार्दिक पांड्या का इस मुकाबले में खेलना तय है।"