"भुवनेश्वर कुमार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शायद प्लेइंग इलेवन में मौका ना मिले"

भुवनेश्वर कुमार वॉर्म-अप मैच में काफी महंगे साबित हुए
भुवनेश्वर कुमार वॉर्म-अप मैच में काफी महंगे साबित हुए

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की जगह पर सवाल उठाए हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार को शायद प्लेइंग इलेवन में शामिल ना किया जाए और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका दिया जाए।

इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भुवनेश्वर कुमार अपने पूरे लय में नहीं दिखे। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 54 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। उनका आईपीएल का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा।

भुवनेश्वर कुमार फॉर्म में नहीं हैं - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने भुवनेश्वर कुमार के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए। वो अपने पूरे लय में नहीं दिखे। उनके पास काफी अनुभव है लेकिन मैं 100 प्रतिशत नहीं कह सकता हूं कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। मैं उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को तरजीह दूंगा।

वहीं आकाश चोपड़ा ने आगे ये भी कहा कि राहुल चाहर भी काफी महंगे साबित हुए और इसी वजह से अब वरुण चक्रवर्ती की प्लेइंग इलेवन में जगह तय हो गई है। उन्होंने कहा,

राहुल चाहर काफी महंगे साबित हुए थे। इसका मतलब ये है कि वरुण चक्रवर्ती अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हिस्सा लेंगे। रविचंद्रन अश्विन ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। पहले कुछ ओवरों में उन्होंने अच्छी ऑफ स्पिन डाली लेकिन क्या आप उन्हें तीसरे स्पिनर के तौर पर देखेंगे अगर तीन स्पिनर खेलते हैं तो।

आपको बता दें कि राहुल चाहर ने एक विकेट जरूर चटकाया लेकिन 43 रन भी दे दिए। वहीं आर अश्विन ने इस मुकाबले में रन तो ज्यादा नहीं दिए लेकिन वो विकेट एक भी नहीं ले पाए। अब देखना ये होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now