'भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को लेना चाहिए'

वॉर्म अप मैच में भुवनेश्वर आउट ऑफ़ फॉर्म नजर आ थे
वॉर्म अप मैच में भुवनेश्वर आउट ऑफ़ फॉर्म नजर आ थे

भारतीय टीम T20 World Cup में अपने अभियान की शुरुआत के लिए तैयार है। भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए सही टीम संयोजन की चुनौती रहने वाली है। इस बीच पूर्व भारतीय गेंदबाज अजीत अगरकर ने भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय दी है। अगरकर का मानना है कि फ्लैट पिच पर भारतीय टीम को छह गेंदबाजी विकल्पों के साथ उतरना चाहिए। इसके अलावा अगरकर का कहना है कि शार्दुल ठाकुर को मौका देने से भारतीय टीम संतुलित हो सकती है।

पूर्व तेज गेंदबाज अगरकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि यह निश्चित है कि विराट कोहली छह गेंदबाजी विकल्प पसंद करेंगे। यदि पिच में कुछ मदद है, तो आप शायद पांच गेंदबाजों के साथ एक मौका ले सकते हैं, लेकिन अगर यह एक सपाट पिच है, तो वह आदर्श रूप से छह गेंदबाजों के साथ जाना पसंद करेंगे, जिसमें तीन तेज गेंदबाजों को मौका देना चाहेंगे। उनके पास बहुत सारे स्पिन विकल्प हैं।

अगरकर ने मजबूत गेंदबाजी को अहम बताया है
अगरकर ने मजबूत गेंदबाजी को अहम बताया है

अगरकर का मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए फिट नहीं होते हैं तो भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल को तीसरे तेज गेंदबाजी विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। इस बारे में उन्होंने कहा कि जडेजा एक ऑलराउंडर हैं जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है तो, आप उन्हें शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में से एक के रूप में मान सकते हैं। अगर हार्दिक को गेंदबाजी नहीं करनी है तो मेरे छह विकल्प बुमराह, शमी, शार्दुल, जडेजा, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले वार्मअप मैच में भुवनेश्वर कुमार बेरंग नजर आए हैं। उन्होंने अपने चार ओवरों के कोटे में 54 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके थे। वहीं हार्दिक ने पहले वार्मअप मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। भारत को अपना दूसरा वॉर्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को खेलना है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वॉर्म अप मैच में भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं। भारतीय टीम के बेंच स्ट्रेंथ के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में खेल सकते हैं।

Quick Links