टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की तैयारियां तेज हो गई हैं। आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स को मौका दिया जा रहा है। इसी कड़ी में दो प्रमुख खिलाड़ी भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। इनमें से एक प्लेयर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) हैं और दूसरे खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) हैं। ये दोनों प्लेयर नेट बॉलर के तौर पर इंडियन टीम के साथ जुड़ेंगे।
आवेश खान और वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है
आवेश खान और वेंकटेश अय्यर का परफॉर्मेंस आईपीएल में काफी अच्छा रहा है। आवेश खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की है और इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं। वहीं वेंकटेश अय्यर को यूएई लेग के दौरान केकेआर की तरफ से खेलने का मौका मिला और उसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया। वेंकटेश अय्यर ने ओपनिंग करते हुए ना केवल ताबड़तोड़ रन बनाए बल्कि अपनी गेंदबाजी से विकेट भी चटकाए।
आवेश खान इससे पहले इंडियन टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर भी गए थे और वहां पर भी भारतीय खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करवाई थी। हालांकि इंजरी की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा था। वहीं वेंकटेश अय्यर के लिए ये पहला मौका होगा जब वो इंडियन टीम के साथ जुड़ेंगे।
भारतीय टीम में तीसरे नेट गेंदबाज के तौर पर उमरान मलिक को शामिल किया गया है। सबसे पहले नेट बॉलर के तौर पर उनके नाम का ही ऐलान हुआ था। उमरान मलिक ने आईपीएल के सेकेंड फेज में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए सबको अपनी स्पीड से काफी प्रभावित किया था। उन्होंने इस आईपीएल सीजन का सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।