आवेश खान यूएई से वापस भारत लौटे, नेट सेशन के लिए रुके हुए थे

आवेश खान भारतीय टीम के नेट अभ्यास के लिए यूएई में थे
आवेश खान भारतीय टीम के नेट अभ्यास के लिए यूएई में थे

आवेश खान ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर एक फोटो पोस्ट करके स्वदेश लौटने की जानकारी दी है। इंस्टाग्राम पर डाली गई तस्वीर में आवेश ने लिखा था अगला स्टॉप दिल्ली है। इससे पहले पिछले हफ्ते कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, कृष्णप्पा गौतम और वेंकटेश अय्यर 04 नवंबर से शुरू होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करने के लिए यूएई से भारत वापस लौट चुके हैं। ये सभी खिलाड़ी भी टी-20 विश्व कप के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय दल में शामिल किए गए थे और टीम की तैयारियों में अपनी भूमिका निभा रहे थे।

24 वर्षीय आवेश खान ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 में कुल 16 मैच खेले थे और 18.75 की औसत से 24 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान 13 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। वह लीग में हर्षल पटेल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। IPL में उम्दा प्रदर्शन के बाद ही आवेश को यूएई में रहने के लिए बोला गया था और भारतीय टीम की तैयारियों के लिए चुना था।

मौजूदा टी-20 विश्व कप में भारत की खराब शुरुआत रही है। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। यह पहला मौका है, जब भारत टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हारा है। अब भारत का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होना है। दुबई में होने वाले इस मुकाबले के भी दिलचस्प होने की उम्मीद है।

आईपीएल के बाद भारतीय टीम के नेट सेशन में मदद के लिए कुल आठ खिलाड़ियों को यूएई में रोका गया था। इसके बाद चार खिलाड़ियों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया था। अब आवेश खान के लौटने की खबर भी सामने आई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच को लेकर भारतीय टीम के ऊपर दबाव निश्चित रूप से होगा। हार्दिक पांड्या को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया है जो अच्छी खबर कही जा सकती है।

Quick Links