युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने के बाद चयनकर्ता चेतन शर्मा ने बताया कारण

युजवेंद्र चहल को अचानक बाहर कर दिया गया
युजवेंद्र चहल को अचानक बाहर कर दिया गया

बीसीसीआई ने आख़िरकार टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया। हालांकि कुछ नाम ऐसे रहे जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें टीम में शामिल करने के बारे में किसी ने सोचा तक नहीं होगा। टीम का ऐलान होने के बाद मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को बाहर करने रखने के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर भी बयान दिया।

एक वर्चुअल प्रेस वार्ता में टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा कि तेज गेंद डालने वाले स्पिनर हमारी प्राथमिकता में थे। इसलिए हम राहुल चाहर के साथ गए। चेतन शर्मा ने यह भी कहा कि वरुण चक्रवर्ती मिस्ट्री स्पिनर के रूप में एक सरप्राइज पैकेज है। कीपर के विकल्पों को लेकर शर्मा ने कहा कि ऋषभ पन्त नम्बर एक और इशान किशन नम्बर दो के लिए होंगे। केएल राहुल को टीम मैनेजमेंट अंतिम विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकता है।

भारतीय टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन पर चेतन शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा और केएल राहुल के अलावा इशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं। अगर प्रबंधन कहता है कि विराट को ओपनिंग करनी चाहिए, तो यह उन्हें तय करना है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को लेकर उन्होंने साफ़ कर दिया कि वह हर मैच में अपने कोटे के ओवर पूरे डालेंगे।

उल्लेखनीय है कि महेंद्र सिंह धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया है। अब धोनी की ड्रेसिंग रूम और टीम की रणनीति में अहम भूमिका रहेगी। काफी आईसीसी इवेंट्स में खेलने का अनुभव धोनी के पास है, ऐसे में उन्हें टीम के साथ जोड़ते हुए बीसीसीआई ने समझदारी का काम किया है।

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को करनी है। ऐसे में आईपीएल में खेलने का फायदा खिलाड़ियों को हो सकता है। टीम की बात करें, तो अभी इसमें बदलाव करने का मौका रहेगा। वर्ल्ड कप शुरू होने के पांच दिन पहले तक टीम में बदलाव किया जा सकेगा। देखना होगा कि आईपीएल में प्रदर्शन के बाद किसी नए नाम को मौका मिलता या नहीं।

Quick Links