T20 World Cup 2021 की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है। पहले राउंड में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें से दोनों ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें सुपर 12 राउंड में प्रवेश करेंगी। ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स और नामीबिया की टीमें मौजूद हैं, वहीं ग्रुप बी में मेजबान ओमान के साथ बांग्लादेश, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी की टीमें शामिल हैं।
T20 World Cup 2021 के पहले राउंड का शेड्यूल
17 अक्टूबर
ओमान vs पापुआ न्यू गिनी - अल अमीरत, मस्कट (3.30 PM IST)
बांग्लादेश vs स्कॉटलैंड - अल अमीरत, मस्कट (7.30 PM IST)
18 अक्टूबर
आयरलैंड vs नीदरलैंड्स - शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी (3.30 PM IST)
श्रीलंका vs नामीबिया - शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी (7.30 PM IST)
19 अक्टूबर
स्कॉटलैंड vs पापुआ न्यू गिनी - अल अमीरत, मस्कट (3.30 PM IST)
ओमान vs बांग्लादेश - अल अमीरत, मस्कट (7.30 PM IST)
20 अक्टूबर
नामीबिया vs नीदरलैंड्स - शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी (3.30 PM IST)
श्रीलंका vs आयरलैंड - शेख ज़ायेद स्टेडियम, अबू धाबी (7.30 PM IST)
21 अक्टूबर
बांग्लादेश vs पापुआ न्यू गिनी - अल अमीरत, मस्कट (3.30 PM IST)
ओमान vs स्कॉटलैंड - अल अमीरत, मस्कट (7.30 PM IST)
22 अक्टूबर
नामीबिया vs आयरलैंड - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह (3.30 PM IST)
श्रीलंका vs नीदरलैंड्स - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह (7.30 PM IST)
लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और Hotstar पर किया जाएगा।