टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम खेलेगी दो वॉर्म-अप मुकाबले - रिपोर्ट

Nitesh
India v England - 2nd T20 International
India v England - 2nd T20 International

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के आगाज से पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) दो वॉर्म अप मुकाबले खेलेगी। बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है। ये मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो सकते हैं।

इनसाइड स्पोर्ट्स में छपी खबर के मुताबिक ये वॉर्म अप मैच 18 और 20 अक्टूबर को यूएई में खेले जाएंगे। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने बताया "हम दो वॉर्म अप मुकाबले वर्ल्ड कप के आगाज से पहले खेलेंगे। हम इस वक्त टीमों के नाम नहीं बता सकते हैं लेकिन 18 और 20 तारीख को ये दो प्रैक्टिस मैच खेले जा सकते हैं।"

बोर्ड ऑफिशियल ने भले ही टीमों का नाम बताने से इंकार दिया है लेकिन इनसाइड स्पोर्ट में छपी खबर में कहा गया है कि ये टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं। शेड्यूल के मुताबिक विराट कोहली के नेतृत्व में टीम 18 अक्टूबर को इंग्लैंड और 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी।

17 अक्टूबर से होगी टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत राउंड 1 से होगी और पहला मैच 17 अक्टूबर को मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा। पहले राउंड में 8 टीमें सुपर 12 में जगह बनाने के लिए खेलेंगीं। आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में ओमान, पीएनजी, स्‍कॉटलैंड और बांग्‍लादेश की टीमें हैं। हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीम ही दूसरे राउंड यानी सुपर 12 में प्रवेश करेंगी।

सुपर 12 में दो ग्रुप 1 और 2 होंगे और इसका पहला मुकाबला ग्रुप 1 में 23 अक्‍टूबर को दुबई में ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इसी दिन दूसरा मुकाबला इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

Quick Links

Edited by Nitesh