टी20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड की फाइनल टीम का ऐलान

आयरलैंड की टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ी रखे गए हैं
आयरलैंड की टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ी रखे गए हैं

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के लिए आयरलैंड (Ireland) की टीम के 15 सदस्यों को फाइनल कर लिया गया है। शेन गेटकैट, ग्राहम कैनेडी और बैरी मैकार्थी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान (Oman) में होने वाले मेगा इवेंट के लिए शुक्रवार को आयरलैंड द्वारा घोषित अंतिम टीम में शामिल नहीं हो पाए। टीम की कप्तानी एंड्रू बैलबर्नी करेंगे।

यूएई के खिलाफ तीन टी20 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए गई आयरिश टीम में से कुछ नामों को कम करते हुए टी20 वर्ल्ड कप की टीम रखी गई है। जिन तीन नामों को टीम से बाहर किया गया है, वे टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में मौजूद रहेंगे।

नेशनल पुरुष सलेक्शन कमेटी के हेड एंड्रू वाईट ने कहा कि टीम को 18 से घटाकर 15 करना हमेशा एक बहुत ही कठिन निर्णय होने वाला था , दुबई में इस समय हर खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा साबित की है और वे अपने मौके के हकदार भी हैं। जो तीन खिलाड़ी टीम में आने से चूक गए हैं, उन्हें अभी भी कोर टीम का समर्थन करने में भूमिका निभानी होगी और चोट या बीमारी के मामले में टीम के बबल के अंदर रहना होगा।

गौरतलब है कि आयरलैंड की टीम का वर्ल्ड कप अभियान 12 अक्टूबर को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अभ्यास मैच के साथ शुरू होगा। दो अभ्यास मैचों के बाद आयरिश टीम पहले दौर में 18 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ मैदान पर होगी। इसके बाद 20 और 22 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के खिलाफ मुकाबले होने हैं। ग्रुप में टॉप 2 पर रहने वाली टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड की टीम

एंड्रू बैलबर्नी (कप्तान), मार्क अडैयर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, जोश लिटल, एंड्रू मैकब्रिन, केविन ओ'ब्रायन, नील रॉक, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लॉर्कन टकर, बेन वाईट, क्रैग यंग।

Quick Links

App download animated image Get the free App now