आगामी 17 अक्टूबर से टी-20 विश्व कप की शुरुआत होनी है, जिसमें आयरलैंड की टीम अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड्स के खिलाफ 18 अक्टूबर को करेगी। इस बीच आयरलैंड (Ireland) के स्टार ऑलराउंडर केविन ओ'ब्रायन का मानना है कि उनकी टीम टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित है।
37 वर्षीय केविन ने कहा कि हमें बहुत अधिक सफलता मिली है और हमारी बड़ी जीत 50 ओवर के टूर्नामेंट में हुई है। लेकिन आप पीछे मुड़कर देखें कि जब हमने 2009 में ट्रेंट ब्रिज में बांग्लादेश को हराया था, तब भी बड़ी जीत हासिल की थी। हाल ही में जो परिणाम आए हैं वह हमारे पक्ष में नहीं हैं। हमने 2016 के बाद से विश्व कप नहीं खेला है।
बतातें चलें कि पहले राउंड के ग्रुप-A में मौजूद आयरिश टीम को अपने ग्रुप में शीर्ष दो स्थानों में शामिल होना होगा, तभी वह सुपर-12 में प्रवेश कर सकेंगी।
आयरलैंड के ग्रुप में नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया मौजूद हैं। वहीं विश्व कप के लिए आयरलैंड की टीम के कप्तान बनाए गए एंडी बैलबर्नी ने भी केविन की भूमिका को अहम बताया है। उन्होंने कहा कि केविन से हमें जो अनुभव मिला है और उनके द्वारा बनाए गए रन इस टीम के लिए बहुत मूल्यवान हैं, वह टीम के महत्वपूर्ण सदस्य है।
टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा है आयरलैंड का प्रदर्शन
2009 टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश को हराने वाली आयरलैंड इस बार श्रीलंका के खिलाफ भी उलटफेर कर सकती है। 2009 में हुए विश्व कप में आयरिश टीम ने दूसरे चरण तक पहुंचकर सभी को चौंका दिया था। यह टी-20 विश्व कप में आयरलैंड का सबसे बेहतर प्रदर्शन है।वहीं 2014 में आयरलैंड रन-रेट के कारण दूसरे चरण में जगह नहीं बना सके थे और अन्य चार बार वे पहले चरण से ही बाहर हुए हैं। वहीं 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में आयरलैंड क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।