टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) की शुरुआत 17 अक्टूबर को हुई और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला गया। इस टूर्नामेंट के मुकाबले अल अमीरत, दुबई, अबू धाबी और शारजाह में हुए। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता।
गत विजेता वेस्टइंडीज टीम को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दो क्वालीफाइंग टीमों (श्रीलंका और बांग्लादेश) के साथ रखा गया। दूसरी तरफ 'होस्ट' टीम भारत को ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दो क्वालीफाइंग टीमों (स्कॉटलैंड और नामीबिया) के साथ रखा गया।
T20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़:
Edited by मयंक मेहता