T20 World Cup में अपने पहले मैच हारने के बाद नामीबिया और नीदरलैंड्स की टीमें बुधवार को टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों के ऊपर दबाव निश्चित रूप से होगा लेकिन जीतने के लिए एक खास रणनीति भी देखने को मिल सकती है। अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में डबल हेडर का पहला मुकाबला होगा। सुपर 12 में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला ख़ास हो जाता है। जीत दर्ज करने पर ही उनके आगे जाने के आसार बने रहेंगे। हारने की स्थिति में रास्ता और ज्यादा कठिन हो जाएगा।
नामीबिया की टीम के पास उतना अनुभव नहीं है लेकिन नीदरलैंड्स की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी कहा जा सकता है। हालांकि पिछले मैच में आयरलैंड ने नीदरलैंड्स को हराया था। वहीँ नामीबिया को श्रीलंका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। नीदरलैंड्स और नामीबिया दोनों टीमों को बल्लेबाजी पर काम करने की आवश्यकता है। बोर्ड पर कुछ रन नहीं होंगे तो गेंदबाजों के लिए कुछ भी करना आसान नहीं होगा। बल्लेबाजी कमजोर कड़ी साबित होने की वजह से ही नामीबिया और नीदरलैंड्स को अपने-अपने मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
संभावित एकादश
Namibia
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेजे स्मिट, यान फ्राईलिंक, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रुबेन ट्रम्पलमान, पिक्की या फ्रांस
Netherlands
पीटर सीलार (कप्तान), स्कॉट एडवर्ड्स, बेन कूपर, स्टीफन माईबर्ग, मैक्स ओ'डॉड, रयान टेन डोशेट, रुलोफ़ वैन डर मर्व, टिम वैन डर गुगटेन, ब्रैंडन ग्लोवर, लोगान वैन बीक, फ्रेड क्लासेन
पिच और मौसम की जानकारी
अबू धाबी की पिच में बल्लेबाजों के लिए मदद देखी गई है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को बड़ा स्कोर बनाने की आवश्यकता होगी। दोपहर में मुकाबला होने की वजह से गर्मी का असर भी रहेगा। 160 रन का स्कोर बनाकर ही विपक्षी टीम को चुनौती दी जा सकती है।
NAM vs NED मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डिजनी-हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।