T20 वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया की टीम और उनके द्वारा टी20 में किए गए प्रदर्शन पर नजर

स्कॉटलैंड टीम (फोटो: क्रिकेट नामीबिया)
स्कॉटलैंड टीम (फोटो: क्रिकेट नामीबिया)

नामीबिया (Namibia) की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत 18 अक्टूबर को करने वाली हैं। उनका पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ होगा, तो 20 अक्टूबर को वो नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेंगे। नामीबिया का आखिरी लीग मुकाबला 22 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ होगा।

Ad

आपको बता दें कि नामीबिया की टीम अपने पहले दो लीग मुकाबले अबूधाबी में खेलने वाली है, तो उनका आखिरी लीग मैच शारजाह में खेला जाएगा। हालांकि उनके लिए चुनौती ज्यादा आसान नहीं होने वाली है।

T20 वर्ल्ड कप के लिए नामीबिया की टीम इस प्रकार है:

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, स्टीफन बार्ड, कार्ल बरकनस्टॉक, मिचेल डू प्रीज़, यान फ्राईलिंक, जेन ग्रीन, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, रुबेन ट्रम्पलमान, माइकल वैन लिंगेन, डेविड विसे, क्रेग विलियम्स, पिक्की या फ्रांस।

नामीबिया के खिलाड़ियों का T20I में प्रदर्शन कैसा है?

1) गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान) - 22 मैचों में 522 रन और 12 विकेट।

2) स्टीफन बार्ड - 17 मैचों में 496 रन।

3) कार्ल बरकनस्टॉक - 8 मैचों में 81 रन।

4) मिचेल डू प्रीज़ - 3 मैचों में 62 रन।

5) यान फ्राईलिंक - 20 मैचों में 73 रन और 35 विकेट।

6) जेन ग्रीन - 19 मैचों में 106 रन।

7) यान निकोल लोफ्टी-ईटोन - 3 मैचों में 24 रन और एक विकेट।

8) बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ - 20 मैचों में 5 रन और 28 विकेट।

9) बेन शिकोंगो - 15 मैचों में 13 विकेट।

10) जेजे स्मिट - 18 मैचों में 363 रन और 19 विकेट।

11) रुबेन ट्रम्पलमान - 2 मैचों में एक रन और 4 विकेट।

12) माइकल वैन लिंगेन - एक मैच में कोई रन नहीं और कोई विकेट नहीं।

13) डेविड विसे - 23 मैचों में 112 रन और 27 विकेट।

14) क्रेग विलियम्स - 19 मैचों में 508 रन और 9 विकेट।

15) पिक्की या फ्रांस - 9 मैचों में 27 रन और 3 विकेट।

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications