पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत 17 अक्टूबर को मेजबान टीम ओमान के खिलाफ मैच के साथ करेगी। इसके बाद 19 अक्टूबर को उनका मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ होगा। 21 अक्टूबर को वो बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप में अपने सभी लीग मुकाबले पापुआ न्यू गिनी की टीम अल अमीरत में ही खेलने वाली है, लेकिन उनके लिए चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है। हालांकि उन्हें काफी अनुभव मिलेगा, जिसका फायदा उन्हें भविष्य में हो सकता है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए पापुआ न्यू गिनी की टीम इस प्रकार है:
असद वाला (कप्तान), चार्ल्स अमिनी, साइमन अताई, सेसे बाउ, किपलीन डोरिगा, हिरी हिरी, जेसन किला, काबुआ मोरिया, नोसैना पोकाना, डेमियन रावु, लेगा सियाका, चैड सोपर, गौडी टोका, टोनी उरा, नॉर्मन वनुआ
पापुआ न्यू गिनी के खिलाड़ियों का T20I में प्रदर्शन कैसा है?
1- असद वाला (कप्तान) : 28 मैचों में 516 रन और 22 विकेट।
2- चार्ल्स अमिनी : 25 मैचों में 419 रन और 21 विकेट।
3- साइमन अताई : 4 मैचों में 28 रन और 0 विकेट।
4- सेसे बाउ : 25 मैचों में 401 रन और 4 विकेट।
5- किपलीन डोरिगा : 19 मैचों में 119 रन।
6-- हिरी हिरी : 5 मैचों में 9 रन और 0 विकेट।
7- जेसन किला : 14 मैचों में 64 रन और 3 विकेट।
8- काबुआ मोरिया: 1 मैच में 0 विकेट।
9- नोसैना पोकाना : 21 मैचों में 21 विकेट और 20 रन।
10- डेमियन रावु : 18 मैचों में 24 विकेट और 10 रन।
11- लेगा सियाका : 26 मैचों में 296 रन और 9 विकेट।
12- चैड सोपर : 15 मैचों में 37 रन और 16 विकेट।
13- गौडी टोका : अभी तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।
14- टोनी उरा : 25 मैचों में 754 रन।
15- नॉर्मन वनुआ : 27 मैचों में 344 रन और 35 विकेट।