"रवि शास्‍त्री ने स्‍तर उठाया और तारीफ के हकदार", पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

वसीम जाफर ने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री की जमकर तारीफ की
वसीम जाफर ने टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री की जमकर तारीफ की

पूर्व भारतीय (India Cricket team) क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने हेड कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) की जमकर तारीफ की। रवि शास्‍त्री का कार्यकाल टीम इंडिया के टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में नामीबिया (Namibia Cricket team) के खिलाफ मुकाबले के बाद समाप्‍त हुआ। मौजूदा टूर्नामेंट में उम्‍मीद से कम प्रदर्शन के अलावा भारतीय टीम ने कोच रवि शास्‍त्री और कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अंतर्गत शानदार प्रदर्शन किया।

Ad

भारत ने इस साल की शुरूआत में ऑस्‍ट्रेलिया को मात देकर टेस्‍ट सीरीज जीती थी। कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने इस साल मार्च में इंग्‍लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी।

वसीम जाफर ने ट्वीट किया, 'वर्ल्‍ड कप के लिए उनकी आलोचना करें, लेकिन यह न भूले कि टेस्‍ट क्रिकेट की जहां तक बात है तो रवि शास्‍त्री और टीम ने ऐसा प्रदर्शन किया जैसे डॉक्‍टर ने निर्देश दिए। टीम ट्रेसर बुलेट की तरह आगे बढ़ी और विदेश में खतरनाक टीम बनी। रवि भाई और टीम ने स्‍तर बढ़ाया और सभी तारीफ के हकदार हैं।'

Ad

पूर्व भारतीय कप्‍तान राहुल द्रविड़ को पिछले सप्‍ताह हेड कोच पद पर नियुक्‍त किया गया और आगे की सीरीज में वो टीम की जिम्‍मेदारी संभालेंगे।

रोहित शर्मा टी20 टीम की कप्‍तानी के लिए उपयुक्‍त विकल्‍प: रवि शास्‍त्री

वहीं अब रवि शास्त्री का भी मानना है कि रोहित शर्मा ही टी20 के अगले कप्तान हो सकते हैं। उन्होंने नामीबिया के खिलाफ मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित शर्मा के रूप में आपको एक बहुत ही योग्य खिलाड़ी मिला है। उन्होंने कई सारे आईपीएल टाइटल जीते हैं और इस टीम के उप कप्तान भी रहे हैं। वो इस जॉब के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जहां तक टी20 टीम का सवाल है तो हमारे पास हमेशा से ही मजबूत टीम रही है। भले ही इस वर्ल्ड कप में हम जीत हासिल ना कर पाए हों लेकिन हमारी टीम हमेशा काफी मजबूत रहेगी क्योंकि आईपीएल से हमेशा कई बेहतरीन खिलाड़ी निकलते हैं। राहुल द्रविड़ अब अपने हिसाब से टीम को आगे लेकर जाएंगे और ये टीम अभी भी काफी जबरदस्त है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications