टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए भारत (Indian Cricket Teaem) के स्क्वॉड की घोषणा आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत होने से पहले ही हो गयी थी। चयनकर्ताओं ने स्क्वॉड में कई चौंकाने नाम शामिल तो कुछ हैरान करने वाले निर्णय भी लिए, जिनमें से एक निर्णय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का ना चुना था। चहल ने निराशा को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल के इस सीजन के दूसरे चरण में जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी का अब तक प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उनको शामिल किये जाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम का मानना है कि चहल के लिए देर हो चुकी है और उन्हें अब अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इंतजार करना होगा।
टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं ने चहल की जगह राहुल चाहर को चुना है क्योंकि चहल का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर तथा आईपीएल 2021 के पहले चरण में अच्छा नहीं था। हालांकि दूसरे चरण में चहल की गेंदबाजी में धार नजर आ रही है और वह लगातार विकेट भी निकाल रहे हैं। दूसरे चरण के 5 मैचों में चहल ने 10 विकेट चटकाए हैं और आरसीबी के अच्छे प्रदर्शन में अहम रोल निभाया है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता सबा करीम को लगता है कि चहल के लिए अब बहुत देर हो चुकी है और उन्हें टीम में तभी शामिल किया जा सकता है, जब कोई चोटिल हो जाए। यूट्यूब पर खेलनीति पॉडकास्ट पर बोलते हुए, सबा करीम ने कहा
मुझे लगता है कि अब बहुत देर हो चुकी है। लोग टीम में बदलाव करने की बात करते रहे हैं, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब कोई चोटिल हो जाए। आपको यह भी देखना होगा कि राहुल चाहर का चयन जब हुआ था तब वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हमने उन दोनों (चहल और चाहर) को श्रीलंका में देखा और वहां भी चाहर का प्रदर्शन अच्छा था, यही वजह है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें चुना।
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चहल को धैर्य रखने की जरूरत है - सबा करीम
सबा करीम का मानना है कि चहल ने दूसरे चरण में अपने प्रदर्शन में सुधार किया है लेकिन उन्हें दोबारा वापसी के लिए इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा,
अब आईपीएल के दूसरे हाफ में चहल ने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार दिखाया है, जो बहुत अच्छा है। लेकिन उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनका फॉर्म और प्रदर्शन चहल को दोबारा मौका देने से पहले देखा जाएगा।