टी20 वर्ल्ड कप में एम एस धोनी के भारतीय टीम का मेंटर होने को लेकर पाकिस्तान से आई बड़ी प्रतिक्रिया 

एम एस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया है
एम एस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया है

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए एम एस धोनी (MS Dhoni) को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का मेंटर बनाए जाने को लेकर पाकिस्तान से बड़ी प्रतिक्रिया आई है। पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट (Salman Butt) ने कहा है कि एम एस धोनी का प्रमुख काम टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को ये बताना होगा कि प्रेशर को कैसे हैंडल किया जाए। फाइनल मुकाबले में दबाव में किस तरह से खेला जाता है ये मेंटर करना धोनी का काम होगा।

अपने यू-ट्यूूब चैनल पर बातचीत के दौरान सलमान बट्ट ने एम एस धोनी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

एम एस धोनी काफी सफल कप्तान और खिलाड़ी रहे हैं। वो इस टीम के लिए काफी ज्यादा योगदान दे सकते हैं क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है। इसके अलावा उनके जाने के बाद भारत ने काफी अच्छी क्रिकेट जरूर खेली है लेकिन फाइनल में अपने प्लान को सही तरह से एग्जीक्यूट नहीं कर पाए हैं। वे विनिंग नोट पर फिनिश नहीं कर पाए हैं। वहीं एम एस धोनी के पास फाइनल मैच जीतने का काफी अनुभव है। भारत यही उम्मीद कर रहा होगा कि धोनी वो अंतर पैदा करें ताकि टीम फाइनल मुकाबला भी जीत सके। इसी वजह से धोनी को टीम का मेंटर बनाया गया है।

एम एस धोनी यूएई में भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं

आपको बता दें कि यूएई में एम एस धोनी भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। बीसीसीआई ने एक ट्वीट करते हुए धोनी के टीम में शामिल होने की जानकारी प्रदान की है। वर्ल्ड कप के दौरान अब माही टीम के साथ ही रहेंगे।

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो फोटो पोस्ट की हैं और महेंद्र सिंह धोनी इनमें दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन में लिखा गया है कि किंग का गर्म जोशी से स्वागत है। महेंद्र सिंह धोनी एक नई भूमिका के साथ टीम इंडिया में फिर से आ गए हैं।

धोनी को टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का मेंटर बनाया गया है। इसकी घोषणा बीसीसीआई ने टीम के साथ ही कर दी थी।

Quick Links